Advertisment

Moradabad: पूर्व जिला पंचायत सदस्य ने बेटों संग व्यापारी के घर में घुसकर की मारपीट, CCTV में कैद हुई घटना

Moradabad: पाकबड़ा थाना क्षेत्र में दबंग पूर्व जिला पंचायत सदस्य निसार चौधरी ने अपने साथियों के साथ मिलकर एक कपड़ा व्यापारी और उसकी बेटी के साथ घर में घुसकर मारपीट की। पुलिस ने 12 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।

author-image
Roopak Tyagi
पाकबड़ा

फोटो:पाकबड़ा थाना

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता।पाकबड़ा थाना क्षेत्र में पूर्व जिला पंचायत सदस्य निसार चौधरी और उसके साथियों द्वारा एक कपड़ा व्यापारी के घर में घुसकर मारपीट करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। कपड़ा व्यापारी का आरोप है कि लगभग 12 लोगों ने घर में घुसकर उसके व उसकी बेटी के साथ जमकर मारपीट की। मारपीट की यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर निसार चौधरी समेत 12 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

उधारी के पैसे नहीं दे रहा था निसार चौधरी

कपड़ा व्यापारी की पुत्री सारा ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि वह कैलसा रोड स्थित जेडएसटी मार्केट के पास रहती है। उसके पिता शकील अहमद कपड़े का व्यवसाय करते हैं। लगभग दो साल पहले निसार चौधरी ने उनसे 25 हजार रुपये के कपड़े खरीदे थे, जिनमें से केवल पांच हजार रुपये का भुगतान किया गया था, जबकि बीस हजार रुपये बकाया थे। मिली जानकारी के मुताबिक रात करीब 11 बजे जब शकील अहमद ने बकाया राशि की मांग को लेकर निसार चौधरी को फोन किया, तो दोनों के बीच कहासुनी हो गई। कुछ ही देर में निसार चौधरी अपने बेटों शाकिर, शुऐब, शादाब, शाहरुख, यूनुस और छह अज्ञात साथियों के साथ व्यापारी के घर आ धमका और घर में घुसकर शकील अहमद व उसकी बेटी सारा के साथ मारपीट की।पीड़िता ने बताया कि आरोपियों ने उसे जबरन घर से बाहर खींचने का प्रयास भी किया, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आईं। घटना के बाद स्थानीय लोगों में भय और रोष का माहौल है। 

आरोपियों के खिलाफ की जाएगी कड़ी कार्रवाई 

Advertisment

थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य निसार चौधरी, उनके बेटों समेत 12 लोगों के खिलाफ विभिन्न गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि सीसीटीवी फुटेज जब्त कर लिया गया है और उसी के आधार पर जांच जारी है। जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।

यह भी पढ़ें:बारिश से मौसम हुआ सुहावना, गर्मी से मिली राहत

यह भी पढ़ें:अहमदाबाद प्लेन हादसा:दुर्घटना में मारे गए लोगों को दी श्रद्धांजलि

Advertisment

यह भी पढ़ें:घर में लगी गैस सिलेंडर में आग, अफरातफरी के बीच दमकल ने संभाला मोर्चा

latest moradabad news in hindi
Advertisment
Advertisment