Advertisment

Moradabad: विदेश में नौकरी लगवाने के नाम पर ऐंठे १५ लाख रुपए, मुकदमा दर्ज

Moradabad: विदेश में अच्छी कंपनी में नौकरी लगवाने के नाम पर तीन लोगों ने युवक से पंद्रह  लाख पांच हजार रुपए ऐंठ लिए और फर्जी टिकट दे दिया। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।

author-image
YBN Editor MBD
एडिट
DOOD

फोटो- कोतवाली ठाकुरद्वारा

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता। विदेश में अच्छी कंपनी में नौकरी लगवाने के नाम पर तीन लोगों ने युवक से पंद्रह  लाख पांच हजार रुपए ऐंठ लिए और फर्जी टिकट दे दिया। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। नगर के मोहल्ला फतेहउल्लागंज  निवासी मोहम्मद यासीन पुत्र मोहम्मद अनीश ने कोर्ट में प्रार्थना पत्र देकर कहा कि 2 फरवरी 2024 को उसके मिलने वाले कस्बा निवासी फिरोज आलम के घर उसे बुलाया गया। जहाँ मोहल्ला फकीरगंज निवासी शाहरुख पुत्र राजा और उसके भाई नईम व सलीम ने उसे सऊदी अरब में अच्छी कंपनी में नौकरी लगवाने की बात कही और अलग-अलग तारीखों में उससे रुपए ऐंठ ले लिए और उसे फर्जी टिकट थमा दिया।

अच्छी नौकरी का झांसा देकर ऐंठी रकम

पीड़ित का आरोप है कि जब वह फिरोज आलम के साथ दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंचा तो वहां से दोनों को उनका टिकट गलत बताते हुए वापस कर दिया गया। जिस पर उसने आरोपियों से पैसे वापस मांगे तो शाहरुख ने उसे पैंतालिस हजार रुपए वापस कर दिए। शेष रकम वापस मांगने पर तीनों आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी दी पीड़ित ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया कोर्ट के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें:गृहक्लेश के चलते महिला फांसी के फंदे पर झूली, हुई मौत

Advertisment

यह भी पढ़ें:दिल्ली रोड पर जमकर गरजा बाबा का बुलडोजर, नेताओं के ढाबे भी हुए ध्वस्त

यह भी पढ़ें:यंग भारत की खबर पर लगी मुहर,सोना तस्करों के खिलाफ चलाई थी मुहिम

यह भी पढ़ें:हादसों का हब बना ठाकुरद्वारा, सख्ती के बाद भी नहीं रुक रहे सड़क हादसे

Advertisment
Advertisment