Advertisment

Moradabad: हादसों का हब बना ठाकुरद्वारा, सख्ती के बाद भी नहीं रुक रहे सड़क हादसे

Moradabad: मुरादाबाद जनपद का ठाकुरद्वारा थाना क्षेत्र सड़क हादसों का हब बन गया है। यहां से आए दिन सड़क हादसों की खबरें सामने आ रही है। मिशन रोड सेफ्टी चलाकर उत्तर प्रदेश पुलिस इन हादसों पर अंकुश लगाने में नाकाम साबित हो रही है।

author-image
shivi sharma
DOOD

फोटो ठाकुरद्वारा Moradabad

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता।मुरादाबाद जनपद का ठाकुरद्वारा थाना क्षेत्र सड़क हादसों का हब बन गया है। यहां से आए दिन सड़क हादसों की खबरें सामने आ रही है। खबरें सामने आने के बाद भी मिशन रोड सेफ्टी चलाकर करोड़ों रुपए खर्च करने वाली उत्तर प्रदेश पुलिस इन हादसों पर अंकुश लगाने में नाकाम साबित हो रही है। यहां बीते मंगलवार को स्कूल जा रही तीन छात्राओं को ईंटों से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली ने रौंद दिया। इस घटना में दो छात्राओं के पैर की हड्डी टूटी है तो वहीं तीसरी छात्रा जिंदगी और मौत के बीच एक निजी अस्पताल में जंग लड़ रही है। इस हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो सामने आने के बाद ठाकुरद्वारा थाना पुलिस नींद से जागी और कार्रवाई की बात कर रही है। 

 छात्राएं डंपर से बचने के क्कर में ईंट से भरी ट्रक्टर ट्राली की चपेट में आ गईं 

मिली जानकारी के अनुसार ठाकुरद्वारा थाना क्षेत्र की सीमा उत्तराखंड बॉर्डर से मिलती है।इसी के चलते उत्तराखंड के लोग इसी थाना क्षेत्र से ईंट भरकर ट्रैक्टर ट्रॉली में ले जाते है। ये वाहन इतनी तेज रफ्तार से संचालित किए जाते हैं कि अगर इनके सामने कोई आ गया तो उसे बचा पाना मुश्किल है। वीडियो में देखा जा सकता है कि छात्राएं सामने से आ रहे डंपर से बचने के चक्कर में ईंट से भरी ट्रक्टर ट्राली की चपेट में आ गईं। घटना के बाद ट्रैक्टर और डंपर चालक मौके से फरार हो गए। लगभग आधे घंटे तक ये तीनों छात्राएं रोड पर पड़ी हुई दर्द से कराहती रहीं।

पुलिस आरोपी को ढूंढने की कोशिश में जुटी है

सूचना देने के बाद भी पुलिस नहीं पहुंची। इस हादसे में दो छात्राओं के पैर की हड्डी टूट गई,जबकि तीसरी छात्रा गंभीर घायल हुई है। परिजनों ने तीनों छात्राओं को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। घटना के बाद मौके पर पहुंचे परिजनों ने आरोपी चालक के खिलाफ़ कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। फिलहाल पुलिस की सुस्ती के चलते चालक अपना वाहन लेकर मौके से फरार हो गया है। पुलिस आरोपी को ढूंढने की कोशिश में जुटी है।

Advertisment

यह भी पढ़ें:हिजबुल मुजाहिद्दीन से जुड़े आतंकी उल्फत हुसैन को मुरादाबाद कोर्ट ने सुनाई, 10 साल की सजा

यह भी पढ़ें:खेत पर खाना देने जा रही महिला के साथ गाली गलौज व मारपीट करने पर चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज

यह भी पढ़ें:कम दामो पर कोल्डड्रिंक बेचेने के विरोध में मारपीट, चार के नामदर्ज

यह भी पढ़ें:विद्यालय पहुंची जांच टीम, प्रबंधन के खिलाफ जांच शुरू

latest moradabad news in hindi
Advertisment
Advertisment