/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/03/68-2025-09-03-17-22-15.jpg)
Photograph: (Moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता मुरादाबाद में जिगर कॉलोनी के पास राम गंगा में मंगलवार शाम नहाने गए चार दोस्तों में से एक युवक डूब गया। घटना शाम करीब छह बजे की बताई जा रही है।
लोगों ने किसी तरह तीन दोस्तों को बाहर निकाल लिया
जानकारी के अनुसार, चारों दोस्त गंगा में नहा रहे थे तभी अचानक गहरे पानी में चले गए। शोर मचने पर आसपास मौजूद लोगों ने किसी तरह तीन दोस्तों को बाहर निकाल लिया, लेकिन 17 वर्षीय नीरज कुमार गहरे पानी में डूब गया नीरज मूल रूप से उत्तराखंड के गाँव चकुटिया गनाई का रहने वाला है। अभी वह मुरादाबाद के नागफनी थाना क्षेत्र की शिव विहार कालोनी बंगला गाँव का रहने वाला है, उसके पिता का नाम गणेश है, जो राजमहल होटल में वेटर का काम करते है। परिवार में उसका एक बड़ा भाई और बीच की बहन है।
घटना की सूचना पर पुलिस और गोताखोरों की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान शुरू किया। देर शाम तक युवक का पता नहीं चल सका था। फिलहाल उसकी तलाश जारी है। वहीं परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है l
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में बिल को लेकर हुए झगड़े में बीजेपी नेता को पीटा; लाइसेंसी पिस्टल भी छीनी
यह भी पढ़ें:पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, मुरादाबाद द्वारा जनसुनवाई में आए फरियादियों की सुनी गई समस्याएं
यह भी पढ़ें:शादी का झांसा देकर युवती के साथ दुष्कर्म किया; सात माह की गर्भवती होने पर साथ रखने से मना किया l
यह भी पढ़ें:विवाहिता के साथ देवर ने की छेड़छाड़, विरोध किया तो पति ने दिया तीन तलाक