Advertisment

Moradabad: मुरादाबाद में 21 वर्षीय युवक की हत्या, जांच में जुटी पुलिस

Moradabad: मुरादाबाद के मझोला थाना क्षेत्र में युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया मिली जानकारी के मुताविक युवक कि हत्या कि गयी है और उसके शव को घर के बाहर बने  चबूतरे पर फेक दिया गया है फ़िलहाल पुलिस घटना कि जांच में जुटी है 

author-image
shivi sharma
वाईबीएन

मझोला थाना Photograph: (MORADABAD )

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता।  मुरादाबाद के मझोला थाना क्षेत्र में युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया मिली जानकारी के मुताविक युवक कि हत्या कि गयी है और उसके शव को घर के बाहर बने  चबूतरे पर फेक दिया गया है फ़िलहाल पुलिस घटना कि जांच में जुटी है 

मृतक के परिजनों ने हत्या के पीछे पुरानी रंजिश का शक जताया है

मुरादाबाद के थाना मझोला क्षेत्र के जयंतीपुर इलाके में एक 21 वर्षीय युवक का खून से लथपथ शव घर के चबूतरे पर मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान शाहरुख के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और एसपी सिटी मौके पर पहुंचे और फॉरेंसिक टीम को बुलाकर घटनास्थल की गहन जांच शुरू कर दी गई। पुलिस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है। मृतक के परिजनों ने हत्या के पीछे पुरानी रंजिश का शक जताया है। परिजनों का आरोप है कि शाहरुख की हत्या मुकदमे के फैसले को लेकर दबाव बनाने के उद्देश्य से की गई है।

फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। यह वारदात जयंतीपुर की मस्जिद के सामने की बताई जा रही है। पुलिस जल्द ही मामले का खुलासा करने का दावा कर रही है।

एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, साथ ही फॉरेंसिक टीम को बुलाकर साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। मृतक की पहचान शाहरुख के रूप में हुई है। परिजनों से पूछताछ की जा रही है। प्रारंभिक जांच में हत्या की आशंका है, सभी पहलुओं पर गंभीरता से जांच की जा रही है। जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Advertisment

यह भी पढ़ें: गृहक्लेश के चलते महिला फांसी के फंदे पर झूली, हुई मौत

यह भी पढ़ें: दिल्ली रोड पर जमकर गरजा बाबा का बुलडोजर, नेताओं के ढाबे भी हुए ध्वस्त

यह भी पढ़ें: यंग भारत की खबर पर लगी मुहर,सोना तस्करों के खिलाफ चलाई थी मुहिम

यह भी पढ़ें: हादसों का हब बना ठाकुरद्वारा, सख्ती के बाद भी नहीं रुक रहे सड़क हादसे

Advertisment

latest moradabad news in hindi
Advertisment
Advertisment