Advertisment

मुरादाबाद में उम्र सीमा पूरी कर चुके 25 हजार वाहन दौड़ रहे हैं सड़कों पर

जिले में वर्ष 2024 दिसबंर में 28670 वाहनों की 15 साल की आयु पूर्ण हो चुकी है। उनमें से 3970 वाहनों का नवीनीकरण कराया गया है। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी ने बताया कि 25 हजार अन्य वाहन स्वामियों को नोटिस भेजा जा रहा है।

author-image
Anupam Singh
आर्ट
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद, वाईबीएन सवाददाता

नहीं कराया नवीनीकरण तो सीज होंगे वाहन

मुरादाबाद जनपद में वर्ष 2024 में घरेलू और व्यावसायिक 25 हजार वाहनों के 15 साल पूरे हो गए हैं। बावजूद इसके वह सड़कों पर फर्राटा भर रहे हैं। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी अनंजय सिंह ने बताया कि बिना नवीनीकरण कराए यदि इन वाहनों का सड़क पर संचालन होता है तो यातायात पुलिस प्रशासन और संभागीय विभाग कार्रवाई कर वाहन को सीज करेगा। एआरटीओ अनंजय सिंह ने बुधवार को बताया कि जब कोई नया वाहन खरीदता है तो वाहन के आरसी (रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट) पर 15 साल की अवधि मिलती है। उन्होंने बताया कि एनसीआर क्षेत्र में डीजल के दस साल से अधिक के वाहनों का संचालन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित है। वहां सिर्फ सीएनजी और पेट्रोल के वाहनों को 15 साल तक चलाया जा सकता है। वहीं एनसीआर से अन्य जिलों में वाहनों को 15 साल तक चलाया जा सकता है। 15 साल पूरे होने के बाद यदि वाहन की फिटनेस सही पाई जाती है तो संभागीय कार्यालय में मानक अनुसार फीस जमा कर वाहन का नवनीकरण कराया जा सकता है। यदि वाहन फिटनेस स्थिति ठीक नहीं पाई जाती है तो नवीनीकरण भी नहीं हो पाएगा।

यह भी पढ़ें: Mahakumbh 2025: श्रद्धालुओं को जनरल टिकट लेने में अब नहीं होगी दिक्‍कत

वर्ष 2024 दिसबंर में 28670 वाहनों की अवध हो चुकी है पूरी 

सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी ने बताया कि मुरादाबाद जिले में वर्ष 2024 दिसबंर में 28670 वाहनों की 15 साल की आयु पूर्ण हो चुकी है। उनमें से 3970 वाहनों का नवीनीकरण कराया गया है। 

यह भी पढ़ें: परिवहन मंत्री की वाहवाही बनी अफसरों की मुसीबत, महिला परिचालकों की सीधी भर्ती अभी भी अधर में

वाहन स्वामियों को भेजा जा रहा है नोटिस

Advertisment

सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी ने बताया कि 25 हजार अन्य वाहन स्वामियों को नोटिस भेजा जा रहा है। यदि वाहन नवीनीकरण की स्थिति में पाए जाते हैं तो नवनीकरण किया जा सकेगा, अन्यथा इनका संचालन नहीं होगा।

Advertisment
Advertisment