/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/28/hrlBBaxv5ZPhmQ8kuBCx.jpg)
वाहवाही बटोरने के चक्कर में उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (यूपीएसआरटीसी) में संविदा पर पांच हजार महिला परिचालाकों की सीधी भर्ती का एलान कर दिया। उनकी घोषणा के बाद मुख्यालय के अधिकारियों ने भी गोलमोल सीधी भर्ती का शासनादेश बनाकर क्षेत्रीय प्रबंधकों (आरएम)को प्रेषति कर दिया, जिसमे यह नहीं स्पष्ट है कि जो भर्ती होगी उसे आउटसोर्सिंग में शामिल किया जाएगा अथवा वह परिवहन निगम की संविदा भर्ती होगी। इसको लेकर प्रदेश के अफसर उहापोह की स्थिति में हैं।
उत्तर प्रदेश परिवहन निगम में लगभग पांच हजार महिला अभ्यर्थियों को सीधे संविदा परिचालक के पद पर रखे जाने का निर्णय शासन स्तर पर लिया गया है। महिला अभ्यर्थियों के अनुबंध के लिए उनका उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन और उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन का सदस्य होना या एनसीसी बी प्रमाण पत्र,स्काउट गाइड संस्था के राज्य पुरस्कार एवं राष्ट्रपति पुरस्कार प्रमाण पत्र होना अनिवार्य है। महिला परिचालकों को संविदा चालकों/परिचालकों के लिए अनुमन्य पारिश्रमिक दरों के समान दर से ही भुगतान किया जायेगा।
छह फरवरी को मुरादाबाद मंडल के अभ्यर्थियों को आना होगा मुरादाबाद :आरएम,ममता सिंह
छह फरवरी को मुरादाबाद मंडल में आने वाले जिले मुरादाबाद, रामपुर, संभल,अमरोहा और बिजनौर के अभ्यर्थियों आरएम ऑफिस पहुंचना होगा। यूपीएसआरटीसी,मुरादाबाद की आरएम ममता सिंह ने बताया कि उनके मंडल में करीब 400 पद परिचालक के रिक्त हैं। 30 बसें और आ गई हैं। इसलिए पदों की संख्या करीब 430 हो गई है। मेरिट के आधार महिला परिचालकों की भर्ती की जाएगी, यह भर्ती संविदा या आउटसोर्सिंग के रिक्त पदों पर होगी या नहीं। इसको लेकर मुख्यालय ने शासनादेश में स्पष्ट नहीं किया है।
यह भी पढ़ें: Moradabad: गोतस्करों से मुठभेड़, दो पुलिस कर्मी और तस्कर घायल
महिला परिचालक भर्ती के लिये यह है योग्यता
महिला अभ्यर्थी का इंटर पास होना जरूरी है। अभ्यर्थियों को इण्टरमीडिएट में प्राप्ताकों की मेरिट निर्धारित करते हुए सीधे संविदा परिचालक के पद पर रखा जाएगा। एनसीसी बी.प्रमाणपत्र, एनएसएस प्रमाणपत्र, भारत स्काउट एवं गाइड संस्था के राज्य पुरस्कार एवं राष्ट्रपति पुरस्कार प्रमाणपत्र धारक महिला अभ्यर्थियों को इण्टरमीडिएट में प्राप्तकों पर पांच प्रतिशत का वेटेज भी दिया जाएगा।
यहां कर सकते हैं आवेदन
आगामी छह फरवरी को मुरादाबाद क्षेत्रीय प्रबंधक कार्यालय पर लगने वाले रोजगार मेले के अलावा निगम की बेवसाइट www.upsrtc.com पर ऑनलाइन ऐप्लीकेशन का क्षेत्रवार लिंक की भी सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। प्रमाणपत्रों का सत्यापन ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम से किया जा सकेगा। अभ्यर्थियों को दोनों तरह की सुविधा दी गई है।