Advertisment

Moradabad: ईरान में फंसे संभल और अमरोहा के 43 अकीदतमंद 26 जून को लौटेंगे वतन, सभी सुरक्षित

Moradabad: ईरान में चल रहे तनावपूर्ण हालात के बीच संभल और अमरोहा जिलों से जियारत के लिए गए 43 अकीदतमंदों की वतन वापसी की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। सभी लोग सुरक्षित हैं और 26 जून को इराक के रास्ते भारत लौट आएंगे।

author-image
shivi sharma
वाईवीएन

Photograph: (moradabad)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता। ईरान में चल रहे तनावपूर्ण हालात के बीच संभल और अमरोहा जिलों से जियारत के लिए गए 43 अकीदतमंदों की वतन वापसी की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। सभी लोग सुरक्षित हैं और 26 जून को इराक के रास्ते भारत लौट आएंगे। भारतीय दतावास की ओर से लगातार संपर्क और प्रयासों के चलते यह संभव हो सका है।

26 जून को वतन लौटेंगे 43 अकीदतमंदों

जानकारी के मुताबिक रमजान के बाद संभल और अमरोहा से 43 लोग ईरान, इराक और सीरिया में स्थित पवित्र स्थलों की जियारत के लिए रवाना हुए थे। जियारत के इस सफर के दौरान जब ईरान में हालात बिगड़े और तनाव बढ़ा तो वहां मौजूद भारतीय नागरिकों की सुरक्षा को लेकर परिवारों में चिंता गहराने लगी। ईरान में हालिया सैन्य हलचल और राजनीतिक अशांति के चलते हवाई सेवाएं भी बाधित हो गई थीं।

इस बीच भारत सरकार और तेहरान स्थित भारतीय दूतावास ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए फंसे हुए नागरिकों से संपर्क साधा और उनकी सुरक्षित वापसी के लिए योजना बनाई। संभल और अमरोहा के 43 लोगों को अब इराक के रास्ते भारत भेजा जा रहा है। दूतावास के अनुसार, उनकी यात्रा की व्यवस्था पूरी हो चुकी है और वे 26 जून को वतन लौटेंगे। परिवारजनों ने सरकार और भारतीय दूतावास का आभार जताया है। वापसी की खबर से परिजनों ने राहत की सांस ली है। प्रशासनिक स्तर पर भी इन यात्रियों की निगरानी और सुरक्षित आगमन की तैयारी की जा रही है।

गौरतलब है कि पश्चिम एशिया में जारी भू-राजनीतिक तनाव का असर आम नागरिकों की सुरक्षा और आवाजाही पर भी पड़ा है। ऐसे में भारतीय नागरिकों की सकुशल वापसी सरकार की त्वरित कूटनीतिक सक्रियता का नतीजा मानी जा रही है।

Advertisment

यह भी पढ़ें: मदरसे से भागा नाबालिग मुरादाबाद स्टेशन पर मिला, चाइल्ड लाइन ने लिया संरक्षण

यह भी पढ़ें: प्रेमी संग पकड़े जाने पर पत्नी ने दी धमकी, प्रेमी के साथ मिलकर तुझे मार डालूंगी

यह भी पढ़ें: तेज़ रफ्तार कार ने ली सपा नेता की पोती की जान, गुस्साए ग्रामीणों ने आरोपी को पीटा

Advertisment

यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में बादलों की आवाजाही, शाम तक बारिश की संभावना

Advertisment
Advertisment