Advertisment

Moradabad: प्रेमी संग पकड़े जाने पर पत्नी ने दी धमकी, प्रेमी के साथ मिलकर तुझे मार डालूंगी।

Moradabad: एक महिला को उसके प्रेमी के साथ पकड़ा गया है। सेल्समैन ने पुलिस को वीडियो भी दिया है, जिसमें महिला अपने पति से कह रही है कि अगर उसने किसी को बताया तो वह उसका गेम खत्म कर देगी।

author-image
YBN Editor MBD
वाईवीएन

Photograph: (Moradabad)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता।मुरादाबाद में एक महिला को उसके प्रेमी के साथ पकड़ा गया है। सेल्समैन ने पुलिस को वीडियो भी दिया है, जिसमें महिला अपने पति से कह रही है कि अगर उसने किसी को बताया तो वह उसका गेम खत्म कर देगी। यह मामला इलाके में चर्चा का विषय बन गया है। पुलिस ने महिला और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है। अभी जांच जारी है।

पति ड्यूटी पर गया था, पत्नी ने प्रेमी घर बुला लिया

ये मामला मुरादाबाद के मझोला थाना क्षेत्र में डिडौरा गांव का है। मझोला थाना क्षेत्र के गांव डिडौरा में रहने वाला युवक शहर में एक पेट्रोल पंप पर सेल्समैन है। उसने बताया कि- अभी 19 जून को मैं ड्यूटी पर था। तभी मेरे भाई ने मुझे सूचना दी कि मेरे घर पर एक अंजान युवक आया हुआ है। वो काफी समय से मेरी बीवी के साथ घर के एक कमरे में बंद है।

भाई की सूचना पर युवक तुरंत अपने घर पहुंचा। उसने देखा कि उसकी पत्नी घर के एक कमरे में एक युवक के साथ बंद थी। युवक बोला- मैंने दरवाजा खुलवाया तो कमरे में पत्नी को उस युवक के साथ आपत्तिजनक हालत में देखा। यह देख युवक को गुस्सा आ गया। उसने अपनी पत्नी और उस युवक को भला बुरा कहा।

पति से बोली- ज्यादा रोकटोक की तो तेरा गेम बजा दूंगी युवक ने पत्नी को डांटते हुए हिदायत दी कि दोबारा युवक से कभी न मिले। युवक का कहना है कि इस पर पत्नी उल्टा युचक पर हमलावर हो गई। उसने कहा- यह मेरा प्रेमी है। तुम इसे कुछ नहीं कह सकते। फिर उसने प्रेमी के साथ मिलकर गाली गलौज शुरू कर दी। जान से मारने की धमकी दी। युवक का कहना है कि पत्नी ने उससे कहा, अगर तुमने ज्यादा रोकटोक की तो मैं अपने प्रेमी के साथ मिलकर तुझे मार डालूंगी।

यह भी पढ़ें:प्रेमी संग पकड़ी गई पत्नी बोली- छोड़ दो वरना मरवा दूंगी

यह भी पढ़ें:अवैध सम्बन्ध के चलते पत्नी के प्रेमी ने पति पर चलाई गोली

Advertisment

यह भी पढ़ें:कपूर कंपनी पुल अधूरा, ट्रैक पार करते बुजुर्ग की मालगाड़ी से कटकर मौत

Advertisment
Advertisment