/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/24/i9KkP3kSxz1Yh4gWXFkF.jpg)
मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा थाना क्षेत्र में उस वक्त चींखपुकार मच गई जब सड़क पार कर रही मां और बेटी को तेज रफ्तार डीसीएम ने टक्कर मार दी। हादसे में मासूम की मौके पर ही मौत हो गई जबकि मां गंभीर रूप से घायल हो गई। परिजनों ने घायल को सीएचसी केंद्र में भर्ती कराया जहां उसकी हालत नाजुक देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया।ग्रामीणों ने डीसीएम और चालक को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने मृतक मासूम के परिजन की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया है।
थाना क्षेत्र के गांव रतुपुरा निवासी सुमन(28) पत्नी अजय कुमार अपनी बेटी प्रीति(5) के साथ अपने घर में जाने के लिए सड़क पार कर रही थी तभी ठाकुरद्वारा की तरफ से तेज रफ्तार डीसीएम ने सुमन व प्रीति को टक्कर मार दी,टक्कर लगने दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। प्रीति की टक्कर में आई चोटों के कारण मौके पर ही मृत्यु हो गई और घायल सुमन को 108 एबुलेंस द्वारा जिला अस्पताल भिजवाया गया और डीसीएम के चालक को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया गया है। पुलिस ने मृतक मासूम के परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करते हुए डीसीएम चालक को मय डीसीएम गिरफ्तार कर लिया है।
हादसों का गढ़ बनता जा रहा है ठाकुरद्वारा
मुरादाबाद का ठाकुरद्वारा थाना क्षेत्र हादसों का गढ़ बनता जा रहा है यहां आए दिन हादसों की सूचना पुलिस को मिलती है।लेकिन पुलिस द्वारा हादसों को रोकने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए जाते हैं। तेज रफ्तार वाहन आए दिन राहगीरों को टक्कर मार देते हैं और घटना को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं। जिसके बाद घटना की जांच ठाकुरद्वारा कोतवाली में ही दम तोड देती है।
यह भी पढ़ें: छात्रों के लिए अच्छी खबर,उत्तर पुस्तिकाओं की जांच जारी,जल्दी आयेंगे नतीजे