/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/21/RZNPwLazlZGZzJGWlf6y.jpg)
यूपी बोर्ड परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य तेजी से किया जा रहा है। शुक्रवार को पांच केंद्रों पर 68150 उत्तर पुस्तिकाएं जांची गई है। जबकि तीन दिन के अंदर 164419 पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया जा चुका है।
यह भी पढ़ें: पुलिस के कड़े पहरे के बीच अदा कराई गई तीसरे जुमे की नमाज
तीन दिन में 164419 कॉपी जांची गई
माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य 19 मार्च से दो अप्रैल तक चलेगा। मूल्यांकन कार्य के लिए पांच केंद्र बनाए गए हैं। इन पांचों केंद्रों पर शिक्षकों द्वारा तेजी से कॉपी जांचने का काम किया जा रहा है। जिला विद्यालय निरीक्षक देवेंद्र पांडे ने बताया कि सभी शिक्षक द्वारा मूल्यांकन केंद्रों पर कॉपी जांचने का कार्य अच्छे से किया जा रहा है। कहा कि हाई स्कूल और इंटर की चार लाख से अधिक उत्तर पुस्तिकाएं हैं। तीन दिन में 164419 कॉपी जांची जा चुकी है।
यह भी पढ़ें:हिंदू कॉलेज में दो दिवसीय पुस्तक मेले का हुआ शुभारंभ
जबकि अभी 315 652 उत्तर पुस्तिकाएं शेष बची हैं। उन्होंने बताया कि मूल्यांकन के लिए 2334 शिक्षकों की ड्यूटी लगाई है जो तेजी के साथ उत्तर पुस्तिकाओं को जांच रहे हैं। इन सभी मूल्यांकन केंद्रों की निगरानी जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय और बोर्ड कार्यालय से सीसीटीवी के माध्यम से की जा रही है।
यह भी पढ़ें:महाभारत काल से जुड़ा है मुरादाबाद के अगवानपुर का इतिहास,पाण्डव युद्ध के बाद यहीं रहे थे अरसों
यह भी पढ़ें: पैसे के लालच में मुरादाबाद के डॉक्टर दे रहे हैं सोना तस्करों का साथ