/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/02/fhh-2025-09-02-08-16-23.png)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता आगामी त्योहारों पर यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेल प्रशासन ने अतिरिक्त फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों के संचालन का फैसला लिया है। सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता ने बताया कि नियमित गाड़ियों के अलावा कुल छह जोड़ी आरक्षित फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें अलग-अलग रूटों पर चलाई जाएंगी। ये ट्रेनें सितंबर से नवंबर के बीच विभिन्न तिथियों पर यात्रियों को सुविधा प्रदान करेंगी।
ट्रेनों के रूट और संचालन की तिथियां
1. लखनऊ-नई दिल्ली फेस्टिवल स्पेशल (04203/04204) * लखनऊ से: 22 सितंबर से 24 नवंबर तक प्रत्येक सोमवार को * नई दिल्ली से: प्रत्येक सोमवार को वापसी * कुल फेरे: 10
2. आनंद विहार टर्मिनल–जोगबनी फेस्टिवल स्पेशल (04008/04007) * आनंद विहार से: 20 सितंबर से 29 नवंबर तक प्रत्येक शनिवार को * जोगबनी से: 21 सितंबर से 30 नवंबर तक प्रत्येक रविवार को * कुल फेरे: 11
3. दिल्ली–सीतामढ़ी फेस्टिवल स्पेशल (04010/04009) * दिल्ली से: 2 अक्टूबर से 27 नवंबर तक हर गुरुवार को * सीतामढ़ी से: 3 अक्टूबर से 28 नवंबर तक हर शुक्रवार को * कुल फेरे: 9
4. नई दिल्ली–गोरखपुर फेस्टिवल स्पेशल (04022/04021) * नई दिल्ली से: 19 सितंबर से 28 नवंबर तक प्रत्येक शुक्रवार को * गोरखपुर से: प्रत्येक शनिवार को * कुल फेरे: 10
5. नई दिल्ली–धनबाद फेस्टिवल स्पेशल (04456/04455) * नई दिल्ली से: 20 सितंबर से 30 नवंबर तक प्रतिदिन * धनबाद से: 22 सितंबर से 2 दिसंबर तक प्रतिदिन * कुल फेरे: 72
6. आनंद विहार टर्मिनल–सीतामढ़ी फेस्टिवल स्पेशल (04016/04015) * आनंद विहार से: 29 सितंबर से 30 नवंबर तक प्रतिदिन * सीतामढ़ी से: 30 सितंबर से 1 दिसंबर तक प्रतिदिन * कुल फेरे: 63
सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता ने बताया कि, इन फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों के संचालन से त्योहारों के दौरान यात्रियों को आवागमन में काफी सुविधा होगी।
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में बिल को लेकर हुए झगड़े में बीजेपी नेता को पीटा; लाइसेंसी पिस्टल भी छीनी
यह भी पढ़ें:पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, मुरादाबाद द्वारा जनसुनवाई में आए फरियादियों की सुनी गई समस्याएं
यह भी पढ़ें:शादी का झांसा देकर युवती के साथ दुष्कर्म किया; सात माह की गर्भवती होने पर साथ रखने से मना किया l
यह भी पढ़ें:विवाहिता के साथ देवर ने की छेड़छाड़, विरोध किया तो पति ने दिया तीन तलाक