/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/30/sdr-2025-09-30-21-54-52.png)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l मुरादाबाद में प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक से मकान गिरवी रखकर 38 लाख रुपये का लोन लेने वाले एक व्यक्ति ने वकील, उसके भाई और बैंक अधिकारियों पर मिलीभगत कर करोड़ों की ठगी करने का आरोप लगाया है। पीड़ित का आरोप है कि बैंक लोन चुकाने के दबाव और वकील की धमकियों के चलते उसके पिता की हृदयाघात से मौत हो गई। पीड़ित ने पूरे मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
आर्थिक मंदी के कारण कारोबार चौपट हो गया और किस्तें रुक गईं
थाना कटघर क्षेत्र के रहमत नगर निवासी हमजा ने मुगलपुरा पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि उसने प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक लालबाग शाखा से मकान गिरवी रखकर 38 लाख रुपये का लोन लिया था। लोन दिलाने में एक युवक ने भूमिका निभाई थी। शुरुआत में कुछ किस्तें जमा हुईं, लेकिन आर्थिक मंदी के कारण कारोबार चौपट हो गया और किस्तें रुक गईं।
इस बीच बैंक अधिकारियों ने उसके पिता को अधिवक्ता से मिलवाया, जिसे बैंक का लीगल एडवाइजर बताया गया। पीड़ित का आरोप है कि एडवोकेट ने 15 हजार रुपये फीस लेकर पिता को भरोसा दिलाया कि जल्द ही ऋण का सेटलमेंट हो जाएगा। लेकिन 19 नवंबर 2024 को वकील और उसके भाई ने पिता पर भारी दबाव बनाया, जिसके चलते वहीं पर हार्ट अटैक से उनकी मौत हो गई।
बैंक ने ऋण की वसूली जारी रखी और अगस्त 2025 में नोटिस भेजकर संपत्ति नीलामी की चेतावनी दी
हमजा ने बताया कि पिता की मौत के बाद भी वकील ने उन्हें यकीन दिलाया कि बैंक से 19 लाख रुपये में सेटेलमेंट हो गया है। उसने अलग-अलग किस्तों में अपने भाई के खाते से 19 लाख रुपये वकील के खाते में ट्रांसफर कर दिए। इसके बावजूद बैंक ने ऋण की वसूली जारी रखी और अगस्त 2025 में नोटिस भेजकर संपत्ति नीलामी की चेतावनी दी।
पीड़ित का कहना है कि कई बार वकील के साथ बैंक शाखा जाने के बावजूद कोई आधिकारिक कार्यवाही नहीं हुई। बाद में अखबार में मकान नीलामी की खबर प्रकाशित हुई तो वह नजर मुख्तार और उसके भाई के पास गया, लेकिन वकील लगातार टालमटोल करता रहा। काफी दिन तक यूं ही चलता रहा। आखिरकार वह अपने चैंबर से भी गायब हो गया।
पीड़ित ने आरोप लगाया है कि वकील, उसका भाई और बैंक अधिकारियों ने मिलीभगत कर षड्यंत्र के तहत उसे ठगा है। पीड़ित ने कहा कि यदि समय रहते कार्रवाई नहीं हुई तो उसका बंधक मकान नीलामी में चला जाएगा। उसने आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।
मुगलपुरा थाना पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मामले की जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें: महिला ने एसडीएम से की शिकायत, दबंगों पर लगाया आरोप
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में बजरंग दल कार्यकर्ता की हत्या, थाने का घेराव
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद पुलिस ने साइबर क्राइम पर चलाया जागरूकता अभियान
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद पुलिस अलर्ट: बरेली उपद्रव के बाद सुरक्षा व्यवस्था कड़ी