Advertisment

Moradabad: महिला ने एसडीएम से की शिकायत, दबंगों पर लगाया आरोप

Moradabad: महिला का कहना है कि पड़ोस के लोगो ने जबरन सरकारी चकरोड पर कब्जा कर लिया और वहां मकान खड़ा कर लिया। इतना ही नहीं दबंग लोग अब चकरोड का रास्ता उसकी खेती की जमीन में से निकाल दिया है।

author-image
Abdul Wajid
वाईबीएन

Photograph: (moradabad)

मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l  मुरादाबाद के मैनाठेर थाना क्षेत्र के गांव ललवारा निवासी महिला जहरा पत्नी मरगूब ने एसडीएम बिलारी से अपने पड़ोसी  शिकायत की है। महिला का आरोप है कि उसके पड़ोसी  हाजी बाबू उसके पुत्रों मोहम्मद तहजीब, महफूज आलम, जमशेद आलम, व जुनैद ने चकरोड पर अवैध रूप से कब्जा कर मकान निर्माण किया है और अब बदमाशी के बल पर अवैध रूप से खनन करके उसके खेत में मिट्टी डालकर रास्ता बना लिया है।

महिला ने बताया कि उसे डर है कि हाजी बाबू और उनके परिवार वाले उसके परिवार को किसी केस में फंसा देंगे

महिला ने आरोप लगाया है कि जब उसने इसकी शिकायत हाजी बाबू और उनके पुत्रों से की, तो उन्होंने गंदी-गंदी गालियां दीं और धमकी दी कि अगर उनके खिलाफ बोली तो उसके पति और लड़के पर केस लगवा कर जेल भिजवा देंगे। महिला की जमीन गाटा संख्या 488 रकब 1.3440 हेक्टेयर है, जो डींगरपुर पाकबड़ा  मार्ग से सटी हुई है। चकमार्ग गाटा संख्या 489 की लंबाई 600 मीटर से अधिक है, जिस पर हाजी बाबू और उनके पुत्रों ने अवैध रूप से कब्जा किया है।

महिला ने बताया कि उसे डर है कि हाजी बाबू और उनके परिवार वाले उसके परिवार को किसी केस में फंसा देंगे। महिला ने एसडीएम बिलारी से जमीन की पैमाईश करने की मांग की है l 

Advertisment

यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में सड़क हादसे में मजदूर की दर्दनाक मौत हुई

यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में 13 वर्षीय किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म, दो आरोपी तलब

यह भी पढ़ें: मिशन शक्ति फेज-5.0 के तहत जिला युवा कल्याण विभाग ने चलाया जागरूकता अभियान

यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में चंद्रशेखर आजाद ने बरेली की घटना को लेकर सरकार पर साधा निशाना

Advertisment
Advertisment
Advertisment