/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/27/ukhuBIzDZhNzbEuFOb1g.jpg)
घायल युवक मोनू Photograph: (MORADABAD )
मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता। मझोला थाना क्षेत्र स्थित एकता कॉलोनी में मंगलवार दोपहर गैस सिलेंडर फटने से बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे में एक ही परिवार के चार लोग गंभीर रूप से झुलस गए जिनमें दो मासूम बच्चे भी शामिल हैं। सभी घायलों को आनन-फानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सिलेंडर लीक होने की आशंका पर माचिस की तीली जलाकर चैक किया
/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/27/mwnAnNUrskwNpZSwKZQA.jpeg)
हादसा उस वक्त हुआ जब एकता कॉलोनी निवासी मोनू अपने घर में सिलेंडर बदल रहा था। बताया जा रहा है कि दोपहर करीब 2 बजे उसकी पत्नी अंजु ने फोन कर जानकारी दी कि घर का गैस सिलेंडर खत्म हो गया है। सूचना मिलते ही मोनू पास से एक सिलेंडर लेकर घर पहुंचा और उसे रसोई में लगाने लगा। सिलेंडर बदलते समय मोनू को गैस लीकेज की आशंका हुई। इसकी पुष्टि के लिए उसने माचिस की तीली जलाकर सिलेंडर के पास ले गई, जिससे गैस ने तुरंत आग पकड़ ली और देखते ही देखते पूरे घर में आग फैल गई। कुछ ही देर में तेज धमाके के साथ सिलेंडर फट गया।
घायलों को तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया गया
इस हादसे में मोनू के अलावा उसकी पत्नी अंजु और दो बेटियां अनन्या 2 वर्ष व अनामिका 5 वर्ष गंभीर रूप से झुलस गईं। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत राहत कार्य शुरू किया और सभी घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। फिलहाल सभी का इलाज जारी है, वहीं पुलिस और दमकल विभाग मामले की जांच में जुटे हैं। प्राथमिक जांच में यह हादसा लापरवाही के कारण हुआ बताया जा रहा है।
यह भी पढ़ें:हिजबुल मुजाहिद्दीन से जुड़े आतंकी उल्फत हुसैन को मुरादाबाद कोर्ट ने सुनाई, 10 साल की सजा
यह भी पढ़ें:खेत पर खाना देने जा रही महिला के साथ गाली गलौज व मारपीट करने पर चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज
यह भी पढ़ें:कम दामो पर कोल्डड्रिंक बेचेने के विरोध में मारपीट, चार के नामदर्ज
यह भी पढ़ें: विद्यालय पहुंची जांच टीम, प्रबंधन के खिलाफ जांच शुरू