Advertisment

Moradabad: निर्यात को प्रोत्साहित करने के लिए मंडलायुक्त की अध्यक्षता में निर्यातकों के साथ बैठक संपन्न।

Moradabad: मण्डलायुक्त श्री आञ्जनेय कुमार सिंह की अध्यक्षता  में मण्डल के सभी जनपदों के प्रमुख निर्यातकों के साथ आयोजित बैठक के दौरान विदेश में निर्यात को बढ़ाने के सम्बन्ध में सुझाव एवं विचार-विमर्श किया गया।

author-image
Narendra Singh
वाईबीएन

मण्डलायुक्त आञ्जनेय कुमार निर्यातकों से बैठक के दौरान Photograph: (moradabad)

मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता  मण्डलायुक्त श्री आञ्जनेय कुमार सिंह की अध्यक्षता में मण्डल के सभी जनपदों के प्रमुख निर्यातकों के साथ आयोजित बैठक के दौरान विदेश में निर्यात को बढ़ाने के सम्बन्ध में सुझाव एवं विचार-विमर्श किया गया।बैठक में निर्यातकों द्वारा अपने-अपने जनपदों से देश-विदेश में हो रहे निर्यात को प्रोत्साहित करने के सम्बन्ध में अपने सुझाव मण्डलायुक्त मुरादाबाद के साथ साझा किए गए।

नए ऑर्डर मिलने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है

वाईबीएन
मण्डलायुक्त आञ्जनेय कुमार निर्यातकों से बैठक के दौरान Photograph: (moradaabad)

मुरादाबाद जिले  के निर्यातकों ने बताया कि अमेरिका के 50 प्रतिशत टैरिफ से हस्तशिल्प इकाईयों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है, जिससे निर्यातकों के अत्याधिक आर्डर होल्ड पर हैं तथा नए ऑर्डर मिलने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, इससे जनपद में रोजगार पर भी नकारात्मक असर पड़ रहा है। इसके साथ ही निर्यातकों द्वारा इनकम टैक्स सब्सिडी, कच्चा माल खरीदने में 10 प्रतिशत सब्सिडी और फेयर सब्सिडी में बढ़ोत्तरी कराए जाने का आग्रह भी किया गया। निर्यातकों ने बताया कि अन्य विभागों से अधिकारी फैक्ट्रियों का सर्वे करने आते हैं जिनसे इकाईयों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है साथ ही उनके द्वारा यह अनुरोध किया गया कि डीआईसी को सिंगल विंडो के माध्यम से एवं डीआईसी से अनुमति प्राप्त करने के उपरान्त ही सर्वे आदि कराया जाना उचित होगा।

पेराई सत्र 2023-24 व 2024-25 की लंबित समाधान योजना को लागू कराने का अनुरोध किया गया

Advertisment

इसके साथ ही जनपद बिजनौर के डिवीजनल चेयरमैन आईआईए द्वारा प्रदेश में विगत कई वर्षों से कार्यरत सैकड़ों गुड़ एवं खंडसारी औद्योगिक इकाईयों के हित में उत्तर प्रदेश खाद्य प्रसंस्करण उद्योग नीति - 2023 का प्रभावी क्रियान्वयन कराकर इन इकाईयों को मण्डी शुल्क एवं विकास शुल्क की देयता से मुक्त रखने हेतु एवं उद्योग को मण्डी शुल्क के बोझ से राहत देने हेतु पेराई सत्र 2023-24 व 2024-25 की लंबित समाधान योजना को लागू कराने का अनुरोध किया गया। इसके साथ ही बिजनौर में लगभग 2 वर्ष से भी अधिक समय से अमानगढ़ टाइगर रिजर्व पर्यटन इकाईयों की स्थापना में नीति सीमा क्षेत्र को लेकर उत्पन्न हो रहे अवरोध को दूर करने का भी आग्रह किया गया।

रामपुर के निर्यातकों ने मैंथॉल पर 50 प्रतिशत टैरिफ को लेकर रखी अपनी बात 

रामपुर के निर्यातकों ने मैंथॉल पर 50 प्रतिशत टेरिफ को लेकर कहा कि इससे जनपद के रोजगार में कमी आयी है तथा जनपद का निर्यात घटा है तथा मैन्युफैक्चरिंग क्षेत्र में इसका नकारात्मक प्रभाव पड़ा है। निर्यातकों ने कहा कि फेट एण्ड लॉजिस्टक सब्सिडी को बढ़ाया जाये।
मण्डलायुक्त द्वारा सभी निर्यातकों की समस्याएं और सुझावों  को सुनने के बाद उसका समाधान कराने का आश्वासन दिया गया तथा मण्डलायुक्त ने निर्यातकों को अमेरिका के साथ-साथ अन्य देशों के साथ भी निर्यात बढ़ाने तथा हस्तशिल्प के डिजाइनों में न्यू इनोवेसन पर ध्यान देने के लिए कहा। इसके साथ ही निर्यातकों द्वारा जल भराव की समस्या एवं 100 बेड ईएसआई हॉस्पिटल तथा बिजली से सम्बन्धित समस्याओं के विषय में भी मण्डलायुक्त को अवगत कराया गया।

बैठक में रहे मौजूद 

Advertisment

बैठक का संचालन योगेश कुमार संयुक्त आयुक्त उद्योग द्वारा किया गया तथा मण्डल के उपायुक्त उद्योग भी बठक में मौजूद रहे। बैठक में संयुक्त आयुक्त उद्योग योगेश कुमार के सतह ही रचित अग्रवाल, मै. गिफ्ट इन्टरनेशनल मुरादाबाद,आशीष सिंह गिफ्ट इंटरनेशनल मुरादाबाद, मोहम्मद अजमल, मै. मार्क इम्पैक्स मुरादाबाद,राजीव बंसल मै. सेन्सस लाइफ स्टाइल्स मुरादाबाद, संचित गुप्ता आईआईए चैयरमैन रामपुर, श्मित कपूर रामपुर, अरविन्द नन्दा डायरेक्टर मै. मेन्था एण्ड एलाइड प्रोडेक्ट रामपुर, अरविन्द अरोरा मै. अरोरा एरोमेटिक्स सम्भल,  कमल कौशल वार्ष्णेय मै. नील कंठ एन्टरप्राइजेज सम्भल,  आशुतोष रस्तोगी मै. एनएस मिन्ट प्रोडक्टस प्रा. लि. सम्भल, श्री विकास कुमार अग्रवाल डिविजनल चैयरमैन आईआईए बिजनौर, अवनीश कुमार अग्रवाल चैप्टर चैयरमैन आईआईए बिजनौर, विनय भार्गव अमरोहा, पंकज विश्नाई अमरोहा आदि निर्यातक उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में बिल को लेकर हुए झगड़े में बीजेपी नेता को पीटा; लाइसेंसी पिस्टल भी छीनी

यह भी पढ़ें:पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, मुरादाबाद द्वारा जनसुनवाई में आए फरियादियों की सुनी गई समस्याएं

Advertisment

यह भी पढ़ें:शादी का झांसा देकर युवती के साथ दुष्कर्म किया; सात माह की गर्भवती होने पर साथ रखने से मना किया l

यह भी पढ़ें:विवाहिता के साथ देवर ने की छेड़छाड़, विरोध किया तो पति ने दिया तीन तलाक

Advertisment
Advertisment