/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/16/TY0gu9BF5UNvp5OzkwoI.jpg)
Photograph: मुंढापांडे थाना (वाईबीएन )
मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता।मुंढापांडे थाना क्षेत्र के नियामतपुर ईक रोटियां टोल प्लाजा के पास जामुन तोड़ने पेड़ पर चढ़े युवक की हाई टेंशन लाइन से करंट लगने से मौत हो गई। मृतक की पहचान मोहसिन पुत्र नजाकत के रूप में हुई है।
करंट लगने से युवक कि मौत हो गई
जानकारी के अनुसार मोहसिन अपने चार दोस्तों के साथ जामुन तोड़ने निकला था। जब वह पेड़ पर चढ़ा, तो उसे उस समय इस बात का बिकुल अंदाज़ा नहीं था कि उसी पेड़ के ऊपर से 11 हजार वोल्ट की हाई टेंशन लाइन गुजर रही है। पेड़ पहले से ही बिजली के करंट की चपेट में था। जैसे ही मोहसिन ने ऊपरी डाल को छुआ, उसे जबरदस्त करंट लगा और वह मौके पर ही झुलसकर गिर पड़ा। मोहसिन की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि हाईवे किनारे लगे पेड़ों के ठीक ऊपर से हाई टेंशन लाइन गुजर रही है, जो किसी भी समय जानलेवा साबित हो सकती है। बिजली विभाग की लापरवाही से पहले भी कई बार खतरे की स्थिति बनी है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। स्थानीय ग्रामीणों ने मृतक के परिवार को मुआवजा और बिजली विभाग के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में गर्मी का कहर जारी, उमस ने किया बेहाल
यह भी पढ़ें:सीबीआई अफसर बनकर किया महिला को कॉल,ट्रांसफर करा ली लाखों की रकम