/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/03/dfdf-2025-09-03-08-35-54.png)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता मुरादाबाद में एक युवक ने अपने ही साथी की गला रेतकर हत्या कर दी। घटना मुरादाबाद के सिविल लाइंस थाना इलाके के रामगंगा बिहार केसरी कुंज कॉलोनी स्थित नशा मुक्ति केंद्र की है। यहां, मंगलवार की रात एक एक युवक ने सनसनीखेज वारदात को अंजाम दे डाला। युवक ने अपने ही साथी की गला रेतकर हत्या कर दी। इस घटना के बाद कॉलोनीवासियों में दहशत फैल गई और उन्होंने नशा मुक्ति केंद्र को कॉलोनी से हटाने की मांग की।
मृतक अरुण पटेल बरेली का रहने वाला था
सीओ सिविल लाइंस कुलदीप गुप्ता ने बताया कि हत्या का आरोपी भानु प्रताप सिंह जिला अमरोहा का रहने वाला है और पिछले आठ महीने से उक्त नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती था। जबकि मृतक अरुण पटेल बरेली का रहने वाला था, जिसे हाल ही में 13 अगस्त को ही केंद्र में भर्ती किया गया था।मंगलवार को ही भानु प्रताप के पिता सत्यवीर सिंह मुलाकात करने केंद्र आए थे और दवाइयाँ देकर लौट गए थे। रात लगभग 9 बजे भानु प्रताप ने अरुण पटेल को कमरे में बुलाया और दरवाजा अंदर से बंद कर लिया। इसके बाद खिड़की का शीशा तोड़कर उसी से अरुण पटेल का गला रेत दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेजा
नशा मुक्ति केंद्र के अंदर सनसनीखेज वारदात होने के बाद ये खबर कॉलोनी में आग की तरह फैल गई। पुलिस को घटना की जानकारी दी गई। घटना की सूचना मिलते ही सीओ कुलदीप कुमार गुप्ता पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाकर साक्ष्य जुटाए गए। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है, वहीं आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है।
कॉलोनीवासियों की मांग
वहीं कॉलोनीवासियों ने नशा मुक्ति केंद्र की गतिविधियों से लगातार हो रही परेशानियों का हवाला देते हुए प्रशासन से मांग की है कि केंद्र को कॉलोनी से हटाया जाए।
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में बिल को लेकर हुए झगड़े में बीजेपी नेता को पीटा; लाइसेंसी पिस्टल भी छीनी
यह भी पढ़ें:पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, मुरादाबाद द्वारा जनसुनवाई में आए फरियादियों की सुनी गई समस्याएं
यह भी पढ़ें:शादी का झांसा देकर युवती के साथ दुष्कर्म किया; सात माह की गर्भवती होने पर साथ रखने से मना किया l
यह भी पढ़ें:विवाहिता के साथ देवर ने की छेड़छाड़, विरोध किया तो पति ने दिया तीन तलाक