Advertisment

Moradabad: पत्नी को ले उड़ा पड़ोस के गांव का युवक,पति की तहरीर पर मुकदमा दर्ज

जनपद के कांठ थाना क्षेत्र से एक महिला को भगा ले जाने का मामला सामने  आया है।पड़ोस के गांव के एक युवक महिला को भगा ले गया है। महिला के पति ने युवक के खिलाफ केस दर्ज कराकर कार्रवाई की मांग की है।

author-image
Anupam Singh
ीहीूही

कांठ थाना।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

वाईबीएन, संवाददाता।

जनपद के कांठ थाना क्षेत्र से एक महिला को भगा ले जाने का मामला सामने  आया है।पड़ोस के गांव के एक युवक महिला को भगा ले गया है। महिला के पति ने युवक के खिलाफ केस दर्ज कराकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने भी मामले की जांच शुरू कर दी है। पति ने आरोपी युवक पर पत्नी को बहलाफुसलाकर अपने साथ ले जाने का आरोप लगाया है। मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर महिला की तलाश शुरू कर दी है।

बीती 5 फरवरी से गायब थी पत्नी

पुलिस में दर्ज रिपोर्ट में कांठ थाना क्षेत्र के गांव अकबरपुर चैदरी निवासी सलाउद्दीन ने बताया कि बीती 5 फरवरी से उसकी पत्नी लापता हो गई थी जिसके बाद 9 फरवरी को थाना कांठ में गुमशुदगी दर्ज कराई थी लेकिन गुमशुदा का कोई सुराग नहीं मिल पाया था। जिसके बाद सलाउद्दीन ने अपनी पत्नी को शकील पुत्र हनीफ जोकि गढी थाना कांठ का रहने वाला है उसके साथ देख लिया था। सलाउद्दीन को देखकर आरोपित युवक मौका पाकर फरार हो गया। शाम को जब आरोपित से पीड़ित ने अपनी पत्नी की जानकारी करने की कोशिश की।आरोप है कि शकील ने जान से मारने की धमकी दी है। फिलहाल पुलिस ने इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें:साहब मेरी भी सुनो, ना स्कूल, ना अस्पताल, ना बाजार और लुट-पिट जाने का खतरा अलग

Advertisment
Advertisment