Advertisment

MDA : साहब मेरी भी सुनो, ना स्कूल, ना अस्पताल, ना बाजार और लुट-पिट जाने का खतरा अलग

साहब हम कर्मचारियों की भी सुनों। जहां आप बसने के लिए कह रहे हैं। वहां पर ना तो ढंग का स्कूल है। ना ही अस्पताल है। ना ढंग का बाजार है। ऊपर से चारो ओर वीरानी रहती है। इस स्थिति में दिन में ही लुट-पिट का खतरा हमेशा बना रहता है।

author-image
Anupam Singh
िीर
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

वाईबीएन, संवाददाता।

साहब हम कर्मचारियों की भी सुनों। जहां आप बसने के लिए कह रहे हैं। वहां पर ना तो ढंग का स्कूल है। ना ही अस्पताल है। ना ढंग का बाजार है। ऊपर से चारो ओर वीरानी रहती है। इस स्थिति में दिन में ही लुट-पिट का खतरा हमेशा बना रहता है। आवासीय कालोनी शहर से कोसों दूर है।

यह भी पढ़ें:सिर्फ कागजों में चलती मिली फैक्ट्रियां,कई वर्षों से जमा नहीं थी जीएसटी

साहब, आप हम कर्मचारियों का दर्द नहीं समझेंगे तो कौन समझेगा। यह मार्मिक अपील मुरादाबाद विकास प्राधिकरण के उन कर्मचारियों की। जिन्हें एक अप्रैल से परिवार सहित नया मुरादाबाद में बसने का फरमान सुना दिया गया है। नया मुरादाबाद में बसावट बढ़ाने के लिए एमडीए उपाध्यक्ष ने निर्णय लिया है।

यह भी पढ़ें:जीएसटी की बड़ी चोरी में फंसा हैंडीक्राफ्ट डेवलपमेंट सोसाइटी का अध्यक्ष, विभाग कर सकता है बड़ी कार्रवाई

Advertisment

एमडीए के कर्मचारी और अधिकारियों को नया मुरादाबाद शिफ्ट किया जाएगा। इस संदर्भ में अप्रैल तक की डेट लाइन तय की गई है। आवासों के आवंटन की कार्यवाही भी शुरू कर दी गई है। इस संदर्भ में कर्मचारियों और अधिकारियों को लिखित रूप में अवगत करा दिया गया  है। कर्मचारियों का कहना है कि अधिकारियों को हम लोगों की व्यावहारिक दिक्कतें समझनी चाहिये। 

20 वर्ष पहले नया मुरादाबाद योजना हुई थी लांच

विकास प्राधिकरण द्वारा करीब 20 साल पहले नया मुरादाबाद योजना लांच की गई थी। उस समय एमडीए का कार्यालय व आवास आशियाना स्थित कालोनी में होते थे। नया मुरादाबाद योजना में बसावट बढ़ाने के लिए आशियाना स्थित एमडीए कार्यालय को नया मुरादाबाद शिफ्ट किया गया।

यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में अवैध खनन से हो रहा है दिल्ली हाईवे का विकास, जिला प्रशासन का मौन संरक्षण

Advertisment

अब कर्मचारियों और अधिकारियों को भी नया मुरादाबाद में शिफ्ट किया जाएगा। नया मुरादाबाद स्थित आवासों को रंग-रोगन कराकर पूरी तरह से तैयार करा दिया गया है। एमडीए सचिव अंजूलता ने बताया कि अप्रैल तक सभी कर्मचारियों को नया मुरादाबाद शिफ्ट कर दिया जाएगा। इसके लिए आवासों के आवंटन की कार्यवाही शुरू कर दी गई है।

Advertisment
Advertisment