/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/17/ScXgf54tQLWH3mdfJpO9.jpg)
अतिक्रमण के खिलाफ कड़ी कार्रवाई Photograph: (MORADABAD )
मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता। संभल के इस्लामनगर चौराहे पर मंगलवार को प्रशासन ने अतिक्रमण के खिलाफ कड़ी कार्रवाई शुरू की है। एसडीएम चंदौसी विनय कुमार मिश्रा की अगुवाई में दो बुलडोजर लेकर प्रशासनिक टीम पहुंची और सुरक्षा व्यवस्था के लिए PAC-RRF की तैनाती की गई ताकि किसी भी प्रकार की बाधा या विरोध को रोका जा सके।
मंदिर में राखी मूर्तियों को सुरक्षित निकाला
/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/17/AFmez26ApupyM5KM0srx.jpeg)
कार्यवाही के दौरान सड़क किनारे स्थित शनिदेव मंदिर को विधिवत पूजा-अर्चना के बाद हटाया गया। मंदिर को नगर पालिका परिषद की नव विकास योजना में स्थानांतरित करने की योजना है। मजदूरों ने पहले मंदिर में स्थापित मूर्तियों को सुरक्षित ढंग से निकाला और फिर बुलडोजर की मदद से मंदिर की संरचना को तोड़ा गया।
अवैध दुकानों और मकानों की जांच शुरू
/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/17/2QelUBC3gnVDX277Fhpy.jpeg)
इसके अलावा बदायूं रोड पर बनी अवैध दुकानों और मकानों की जांच भी शुरू कर दी गई है। एसडीएम ने मौके पर मौजूद लेखपालों से अतिक्रमण की नपाई कराई। प्रशासन ने साफ शब्दों में चेतावनी दी है कि भवन स्वामी स्वेच्छा से अतिक्रमण हटाएं अन्यथा प्रशासन जेसीबी चलवाकर कार्रवाई करेगा और इसका खर्च भी संबंधित भवन स्वामी से वसूला जाएगा।
प्रशासन की इस कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है। कई लोगों ने खुद ही अपनी अस्थायी दुकानों और निर्माणों को हटाना शुरू कर दिया है। वहीं, स्थानीय प्रशासन का कहना है कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा और किसी भी सूरत में सार्वजनिक भूमि पर अवैध कब्जे को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
यह भी पढ़ें:मदरसे के मौलाना पर दो बच्चों से अश्लील हरकत का आरोप, धमकी देकर डराने की कोशिश
यह भी पढ़ें:दुल्हन ने प्रेमी संग मिलकर कराई दूल्हे की हत्या, मुठभेड़ में आरोपी पकड़ा गया
यह भी पढ़ें:दहेज की मांग पूरी ना होने पर विवाहिता के साथ मारपीट, देवर पर अश्लीलता करने का भी आरोप
यह भी पढ़ें:शराब के नशे में युवकों ने किया धारदार हथियार से हमला,पांच पर केस