/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/17/ZJ7YbZvadCWFcJpGXe0Q.jpg)
Photograph: (MORADABAD )
मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता।रामपुर जिले में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है जहां शादी से ठीक एक दिन पहले दूल्हे निहाल की अपहरण कर हत्या कर दी गई। इस मामले में पुलिस ने आरोपी सद्दाम को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार करते समय आरोपी ने हेड कांस्टेबल की पिस्टल छीनकर भागने की कोशिश की थी लेकिन पुलिस की जवाबी कार्रवाई में उसके पैर में गोली लग गई। घायल हालत में उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
दूल्हे की शादी से पहले अपहरण और हत्या
/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/17/e175Rp5xkw7uhkVPLF67.jpeg)
गंज थाना क्षेत्र के मोहल्ला गूजर टोला स्थित फकीरों वाला फाटक निवासी 25 वर्षीय निहाल का विवाह 15 जून को भोट थाना क्षेत्र के धनुपुरा निवासी गुलफशां से तय हुआ था। 14 जून को विवाह की तैयारियों के बीच एक युवक ने निहाल को फोन कर खुद को उसका चचेरा साला बताते हुए बाहर बुलाया। इसके बाद दो बाइक सवार युवक निहाल को अपने साथ ले गए और उसकी गला दबाकर हत्या कर दी। शव को अजीमनगर थाना क्षेत्र के रतनपुरा शुमाली गांव के जंगल में फेंक दिया गया।
दुल्हन और प्रेमी समेत चार पर हत्या का आरोप
/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/17/Vp3kvD2rW31JmmcgjEHl.jpeg)
निहाल के भाई नायब शाह की तहरीर पर पुलिस ने गुलफशां, उसके प्रेमी सद्दाम, फरमान और अनीस के खिलाफ अपहरण और हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। परिवार का आरोप है कि गुलफशां ने प्रेमी के साथ मिलकर निहाल की हत्या करवाई।
एक आरोपी जेल दूसरा मुठभेड़ में घायल
/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/17/nUf2hIHQ8jOtjdVHMKEt.jpeg)
पुलिस ने मामले में फरमान को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। वहीं दूसरे आरोपी सद्दाम को हिरासत में लेकर पूछताछ के दौरान सोमवार रात घटनास्थल की निशानदेही के लिए ले जाया गया। इसी दौरान उसने एक हेड कांस्टेबल की पिस्टल छीन ली और भागने की कोशिश की। पुलिस ने उसका पीछा किया और फायरिंग के दौरान उसके दाहिने पैर में गोली मारकर उसे गिरफ्तार कर लिया। सद्दाम को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जांच जारी, आरोपियों की भूमिका की पड़ताल
सीओ सिटी जितेंद्र सिंह ने बताया कि निहाल का मोबाइल और हत्या में प्रयुक्त सामान बरामद करने की कार्रवाई की जा रही थी, तभी आरोपी ने भागने की कोशिश की। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और अन्य आरोपियों की भूमिका की भी गहराई से पड़ताल की जा रही है। रामपुर में इस हत्याकांड ने स्थानीय लोगों को झकझोर दिया है। एक संभावित नई जिंदगी की शुरुआत से पहले इस तरह की दर्दनाक घटना ने परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है।