Advertisment

Moradabad: कांवड़ यात्रा के दौरान अलर्ट मोड पर प्रशासन, पहचान छुपाकर दुकान चलाने वालों पर कार्रवाई की मांग

Moradabad: सावन माह में शुरू हुई कांवड़ यात्रा को लेकर प्रदेश सरकार पूरी तरह सतर्क है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर पुलिस और प्रशासन को साफ हिदायत दी गई है कि यात्रा के दौरान कोई भी लापरवाही नहीं होनी चाहिए।

author-image
shivi sharma
वाईवीएन

Photograph: (Moradabad)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता  सावन माह में शुरू हुई कांवड़ यात्रा को लेकर प्रदेश सरकार पूरी तरह सतर्क है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर पुलिस और प्रशासन को साफ हिदायत दी गई है कि यात्रा के दौरान कोई भी लापरवाही नहीं होनी चाहिए। कांवड़ रूट पर साफ-सफाई, ट्रैफिक व्यवस्था और सुरक्षा के साथ-साथ मांस की दुकानों को बंद रखने के निर्देश पहले ही दिए जा चुके हैं।

कुछ लोग नाम और पहचान छिपाकर दुकानें चला रहे

जिला प्रशासन और पुलिस ने इन आदेशों का सख्ती से पालन कराने की तैयारी कर ली है। संबंधित थाना क्षेत्रों के प्रभारी निरीक्षकों को विशेष निर्देश दिए गए हैं कि कांवड़ मार्ग पर किसी भी स्थिति में मांस की दुकानें न खुलें और अगर कोई दुकान चलती मिली तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसी बीच कुछ नए मुद्दों ने प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है। हिंदू संगठनों ने आरोप लगाया है कि कुछ लोग नाम और पहचान छिपाकर दुकानें चला रहे हैं, जिससे सामाजिक सौहार्द बिगड़ सकता है। सोमवार को हिंदू संगठनों के प्रतिनिधियों ने शहर के कई वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों को ज्ञापन सौंपकर शिकायत दर्ज कराई। उनका कहना है कि कुछ प्रतिष्ठान नाम बदलकर मांस का व्यापार कर रहे हैं, जिससे श्रद्धालुओं की भावनाएं आहत हो रही हैं।

संगठनों की मांग है कि प्रशासन इस पर तत्काल संज्ञान ले और ऐसे प्रतिष्ठानों की जांच कराए जाए, जो अपनी असली पहचान छुपाकर धार्मिक यात्रा की मर्यादा का उल्लंघन कर रहे हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि ऐसे मामलों की निगरानी की जा रही है और यदि कोई व्यक्ति नियमों का उल्लंघन करता पाया गया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन का कहना है कि यात्रा के शांतिपूर्ण संचालन में किसी प्रकार की बाधा बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी विभागों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें:जियाउर्रहमान बर्क के आवास निर्माण मामले में फिर टली सुनवाई, अब 22 जुलाई को होगी कार्रवाई

Advertisment

यह भी पढ़ें:अश्लील वीडियो बनाकर मौलाना की पत्नी से दुष्कर्म, दिल्ली और गांव में रही बंधक

यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में दो डंपरों की आमने सामने से हुई टक्कर, डंपर में लगी आग

यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में आज कुछ इलाकों में दो घंटे बिजली आपूर्ति ठप रहेगी

Advertisment
Advertisment