/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/16/yhyhyh-2025-07-16-12-30-08.jpg)
सांसद जियाउर्रहमान बर्क Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता दीपा सराय स्थित सांसद जियाउर्रहमान बर्क के सरकारी आवास पर हुए निर्माण को लेकर चल रहा विवाद अब एक बार फिर सुर्खियों में है। मामला लंबे समय से एसडीएम कोर्ट में विचाराधीन है, लेकिन अब तक कोई ठोस निर्णय नहीं हो सका है। सोमवार को प्रस्तावित सुनवाई अधिवक्ताओं की हड़ताल के कारण टाल दी गई।
सुनवाई के लिए 22 जुलाई की तारीख दी है
एसडीएम विकास चंद्र ने बताया कि अधिवक्ताओं की हड़ताल के चलते अदालत में सुनवाई नहीं हो सकी, अब अगली तारीख 22 जुलाई तय की गई है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि अगली पेशी पर मामले की सुनवाई पूरी कर निर्णय सुनाने की कोशिश की जाएगी। गौरतलब है कि सांसद के आवास पर कथित तौर पर निर्माण नियमों की अनदेखी कर कार्य कराया गया था, जिस पर शिकायत के बाद जांच शुरू की गई थी। इस मामले में कई बार सुनवाई हो चुकी है, लेकिन किसी न किसी कारणवश फैसला आगे खिसकता जा रहा है।
स्थानीय नागरिकों का कहना है कि लगातार तारीख पर तारीख मिलने से न्याय प्रक्रिया प्रभावित हो रही है। उन्होंने प्रशासन से अपील की है कि मामले की जल्द सुनवाई कर निष्पक्ष फैसला दिया जाए, ताकि क्षेत्र में व्याप्त असमंजस की स्थिति समाप्त हो सके। अब देखना यह होगा कि 22 जुलाई को क्या वाकई इस बहुचर्चित मामले में कोई निर्णय सामने आता है या एक और तारीख जुड़ जाती है।
यह भी पढ़ें:दुष्कर्म के आरोप में बंद ललित कौशिक की जमानत पर टली सुनवाई, अब 16 जुलाई को होगी सुनवाई
यह भी पढ़ें:अश्लील रील्स वायरल करने पर तीन युवतियां और एक युवक हिरासत में
यह भी पढ़ें: मदरसे जाते समय छात्र हुआ लापता, परिवार परेशान कराई रिपोर्ट दर्ज
यह भी पढ़ें: नाबार्ड ने अपना 44 वां स्थापना दिवस धूम-धाम से मनाया