/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/25/03e66AiyYqG8bMF1INna.jpg)
भाई से चल रही मुकदमेबाजी की रंजिश में मझोला क्षेत्र निवासी अधिवक्ता से मारपीट कर जानलेवा हमला कर दिया। कचहरी स्टैंड के पास हुई वारदात में पुलिस ने अधिवक्ता की तहरीर पर चार नामजद आरोपियों के खिलाफ जानलेवा हमले का केस दर्ज किया है। मझोला थाना क्षेत्र के भोला सिंह की मिलक निवासी अधिवक्ता फिरासत हुसैन जिला कचहरी में प्रैक्टिस करते हैं। फिरासत हुसैन ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनके भाई रिफाकत हुसैन की उनके ससुराल वालों से मुकदमेबाजी चल रही है। जिससे फारुख हुसैन, उसका बेटा मारुफ, भाई गफ्फार हुसैन व उसका बेटा शारुख रंजिश मानते हैं।
यह भी पढ़ें: क्षत्रिय महासभा ने सपा सांसद रामजीलाल का पुतला जलाया और जूता मारा
अधिवक्ता के अनुसार सोमवार शाम करीब पांच बजे वह अपने चैम्बर से घर के लिए निकले थे, तभी कचहरी स्टैंड के पास आरोपियों ने घेर लिया और गाली गलौज करते हुए बेल्टों और लाठी, डंडे से पीटना शुरू कर दिया। आरोपियों ने जमीन पर गिराकर गला दबाकर जान से मारने की कोशिश की, जिससे वह बेहोश हो गए।
यह भी पढ़ें:Moradabad: आईये मंत्री जी स्वागत है आपका, मगर जनता जानना चाहती है इन सवालों के जवाब
पीड़ित अधिवक्ता के अनुसार चीखपुकार मचने पर अन्य अधिवक्ता मौके की ओर दौड़ पड़े। लोगों को आता देख चारों आरोपी आइंदा मिलने पर जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। एसएचओ सिविल लाइंस मनीष सक्सेना ने बताया कि तहरीर पर चार नामजद आरोपियों के खिलाफ मारपीट, जानलेवा हमला और धमकी देने का केस दर्ज किया है।