Advertisment

Moradabad Crime News: मुरादाबाद में एडवोकेट की हत्या

डिलारी थाना अध्यक्ष योगेंद्र सिंह ने बताया कि भूमि विवाद को लेकर चचेरे तहेरे भाइयों में झगड़ा हो रहा था। व्यापारी को हमलावरों से बचाने के दौरान अधिवक्ता गंभीर घायल हो गए थे, जिनकी इलाज के दौरान मौत हो गई।

author-image
Anupam Singh
िह
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद, वाईबीएन संवाददाता।

थाना डिलारी क्षेत्र के गांव करनपुर में शुक्रवार की शाम दुकान बंद कर घर जा रहे व्यापारी पर कुछ बदमाशों ने हमला बोल दिया। इसी बीच बीचबचाव करने के लिए पहुंचे अधिवक्ता को भी बदमाशों ने बख्शा और उन पर भी बदमाशों ने धारदार हथियार और लाठी से हमला कर दिया। इससे अधिवक्ता गंभीर रूप से घायल हो गए। बाद में उन्हें देर रात हायर सेंटर ले जाया गया और मेरठ में इलाज के दौरान उनकी शनिवार की सुबह मौत हो गई। 

थाना डिलारी क्षेत्र के गांव करनपुर निवासी मुलायम सिंह पुत्र चंद्रवंश सिंह अपनी दुकान बंदकर शुक्रवार की शाम लगभग 7:00 बजे घर की ओर जा रहे थे। ठीक तभी उन पर पड़ोसी गांव डिलारी थाना क्षेत्र के चंदुपुरा निवासी कुलवंत सिंह राजकुमार पुत्रगण चंदन सिंह, सचिन कुमार पुत्र राजकुमार पुष्पेंद्र उर्फ चूनी पुत्र कृष्ण पाल और पांच अन्य लोगों ने हमला बोल दिया। व्यापारी मुलायम सिंह की चीखपुकार सुनकर अधिवक्ता योगेंद्र यादव उन्हें बचाने के लिए पहुंचे तो उन पर भी लाठियां और धारदार हथियारों से हमला बोल दिया गया। अधिवक्ता का कान फट गया और उनके सिर में गंभीर चोट लगने से वह बेहोश होकर गिर पड़े।

मुरादाबाद के बाद डॉक्टरों ने मेरठ किया रिफर

अधिवक्ता को देर रात मुरादाबाद और उसके बाद मेरठ ले जाया गया। शनिवार की सुबह इलाज के दौरान मेरठ में उनकी मौत हो गई। युवा अधिवक्ता की मौत से अधिवक्ताओं में शोक की लहर दौड़ गई। अधिवक्ताओं होने तत्काल अभियुक्तों की गिरफ्तारी की मांग की है। डिलारी थाना अध्यक्ष योगेंद्र सिंह ने बताया कि भूमि विवाद को लेकर चचेरे तहेरे भाइयों में झगड़ा हो रहा था। व्यापारी को हमलावरों से बचाने के दौरान अधिवक्ता गंभीर घायल हो गए थे, जिनकी इलाज के दौरान मौत हो गई। आरोपियों को पकड़ने के लिए अभियान शुरू कर दिया गया है। उधर, अधिवक्ता की पत्नी मुनेश देवी, बेटे मानव (10) बेटी परी (12) का रोरोकर बुरा हाल है।

यह भी पढ़ें: Moradabad: पुलिस के हाथ चढ़े मुरादाबाद के धन्नासेठ, आईपीएल पर सट्टा लगाते गिरफ्तार

Advertisment

यह भी पढ़ें: Moradabad: 70 के दशक में पहुंचना हो तो चले आईये मुरादाबाद, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष हैं यहीं से

यह भी पढ़ें: व्यापारियों के समर्थन में उतरे विधायक, बोले अब नहीं चलेगा बुलडोजर

muradabad moradabad news today latest moradabad news in hindi moradabad hindi samachar moradabad news in hindi
Advertisment
Advertisment