Advertisment

होली बाद आज जिला अस्पताल में मरीजों की रही जबर्दस्त भीड़

आम दिनों में जिला अस्पताल की ओपीडी में मरीजों को देखे जाने का जो औसत आंकड़ा है। होली बाद उससे आज कई गुना अधिक मरीज जिला अस्पताल पहुंचे और उसी निर्धारित अवधि में सभी मरीजों का उपचार किया गया।

author-image
Anupam Singh
ेमही
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

वाईबीएन, संवाददाता।
आम दिनों में जिला अस्पताल की ओपीडी में मरीजों को देखे जाने का जो औसत आंकड़ा है। होली बाद उससे आज कई गुना अधिक मरीज जिला अस्पताल पहुंचे और उसी निर्धारित अवधि में सभी मरीजों का उपचार किया गया। मंडलीय जिला अस्पताल की ओपीडी पांच दिन के बाद सुचारू रूप से खुली।

यह भी पढ़ें:Bhartiya Valmiki Dharma Samaj ने घर वापसी पर किया हवन पूजन, पिता ने बच्चों का करा दिया था खतना

सोमवार को अस्पताल में पहली फुल ओपीडी लगी। इसमें दो हजार से अधिक मरीजों का उपचार किया गया। जिला अस्पताल की ओपीडी में सोमवार सुबह साढ़े आठ बजे ही मरीज बड़ी संख्या में पहुंच गए। पर्चा बनवाने के काउंटर पर मरीजों की लंबी कतार देखी गई। गुरुवार और शनिवार को आधे समय ओपीडी खुली थी, जबकि शुक्रवार को होली और रविवार को ओपीडी अवकाश के चलते बंद रही।

यह भी पढ़ें:Moradabad: राशन डीलर ने गरीबों के गेहूं में मिलाया रेत और बोला, लेना हो तो लो, नहीं तो जाओ भाड़ में

Advertisment

अमूमन, सोमवार को अस्पताल की ओपीडी में औसतन से1500 हजार मरीज पहुंचते है। मगर आज ओपीडी के पांच दिन बाद सुचारू होने के चलते मरीजों की संख्या दो हजार के आंकड़े को पार कर गई।  जिला अस्पताल की प्रमुख चिकित्साधीक्षक डॉ.संगीता गुप्ता ने बताया कि सर्दी, जुकाम, अपच, बुखार आदि मरीजों की संख्या आम दिनों की अपेक्षा अधिक रही।

Advertisment
Advertisment