Advertisment

Moradabad: पश्चिम बंगाल में हुई हिंसा के बाद मुरादाबाद में बढ़ाई गई चौकसी,चप्पे चप्पे पर पुलिस की नजर

Moradabad: वक्फ संशोधन बिल देशभर में लागू कर दिया गया है। 5 अप्रैल को राष्ट्रपति की मंजूरी मिलने के बाद यह कानून बना। इस कानून के अस्तित्व में आने के बाद पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा में 86 झोपड़ियां और घर क्षतिग्रस्त हो गए

author-image
Anupam Singh
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद, वाईबीएन संवाददाता।

वक्फ संशोधन बिल देशभर में लागू कर दिया गया है। 5 अप्रैल को राष्ट्रपति की मंजूरी मिलने के बाद यह कानून बना। इस कानून के अस्तित्व में आने के बाद पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा में 86 झोपड़ियां और घर क्षतिग्रस्त हो गए। मंगलवार शाम को हुई इस हिंसा में कई वाहनों को प्रदर्शनकारियों ने आग के हवाले कर दिया। इसमें पुलिस के भी कई वाहन शामिल हैं। प्रदर्शनकारियों से झड़प में कई पुलिसकर्मी घायल हुए है। इस घटना के बाद उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा अलर्ट जारी किया गया है।

पट्टी बांधकर वक्फ़ संशोधन बिल के खिलाफ प्रदर्शन 

मुरादाबाद में जुमे की नमाज से पहले पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर है। जामा मस्जिद इलाके की ड्रोन कैमरे से निगरानी की जा रही है। इससे पहले यहां पर नमाजियों द्वारा हाथ पर काली पट्टी बांधकर वक्फ़ संशोधन बिल के खिलाफ प्रदर्शन किया गया था। इसी के चलते जामा मस्जिद क्षेत्र छावनी में तब्दील है।

वहीं एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि बंगाल में हुई हिंसा बेहद चिंताजनक है। प्रदेश सरकार द्वारा हाइ अलर्ट जारी किया गया है। यहां पर पीएसी,आरएएफ समेत पुलिस के जवानों को भी तैनात किया गया है। पूरे इलाके की ड्रोन कैमरे से निगरानी की जा रही है।

यह भी पढ़ें: Moradabad: जोश में होश खो बैठे बीजेपी विधायक व समर्थक, नहीं लगाया हेलमेट

Advertisment

यह भी पढ़ें: Moradabad: 70 के दशक में पहुंचना हो तो चले आईये मुरादाबाद, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष हैं यहीं से

Advertisment
Advertisment