Advertisment

मुरादाबाद में आंबेडकर जयंती की भव्य तैयारियां, हर गली, हर चौराहा बोला — जय भीम!

मुरादाबाद में इस बार आंबेडकर जयंती विशेष रूप से भव्य और संगठित रूप से मनाई जाएगी। डॉ. भीमराव आंबेडकर की 134वीं जयंती को लेकर मुरादाबाद का माहौल एकदम उत्सवी है।

author-image
Anupam Singh
अही
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद, वाईबीएन संवाददाता।

मुरादाबाद में इस बार आंबेडकर जयंती विशेष रूप से भव्य और संगठित रूप से मनाई जाएगी। डॉ. भीमराव आंबेडकर की 134वीं जयंती को लेकर मुरादाबाद का माहौल एकदम उत्सवी है। शहर प्रशासन ने इसे अभूतपूर्व बनाने के लिए 14 अप्रैल से लेकर 28 अप्रैल तक चलने वाले आयोजनों की रूपरेखा तैयार की है।

मुरादाबाद के रामगंगा विहार स्थित अंबेडकर पार्क को देखा जाए तो वह सिर्फ  फूलों और झंडों से सजावट नहीं हुई, बल्कि हर दीवार पर संविधान, समानता और शिक्षा से जुड़े संदेश लिखे गए हैं। जिसके छूकर आम लोग संविधान को महसूस कर सकते है। 

14 से 28 अप्रैल तक चलेगा जागरूकता महाअभियान

स्कूलों में भाषण, कॉलेजों में प्रतियोगिता, मोहल्लों में झांकियां – आंबेडकर जयंती इस बार सिर्फ एक दिन का आयोजन नहीं, बल्कि दो हफ्तों की विचार यात्रा है।

तैयारी में नया जोश

इस बार प्रशासन और आम जनता – दोनों ही स्तर पर खास तैयारी देखने को मिल रही है। नगर निगम ने आंबेडकर पार्कों को नए रंग-रूप में सजाया है। साफ-सफाई, रंग-रोगन और लाइटिंग से पूरे शहर में एक उत्सव जैसा माहौल बन गया है।

Advertisment
अिही
मुरादाबाद का आंडेकर पार्क।

 एक विचार का उत्सव

यह सिर्फ आंबेडकर की जयंती नहीं, बल्कि उनके विचारों का उत्सव है। हर कार्यक्रम में सामाजिक समरसता, बराबरी और शिक्षा पर ज़ोर दिया जा रहा है।

लोगों में दिखा खासा उत्साह

सामाजिक संगठनों और आम नागरिकों में आंबेडकर जयंती को लेकर गजब का जोश है। जगह-जगह झांकियां, प्रभात फेरी और विचार गोष्ठियों की तैयारियां जोरों पर हैं। युवाओं में डॉ. आंबेडकर के विचारों को लेकर खास जुड़ाव देखा जा रहा है।

प्रशासन का उद्देश्य साफ है।

सिर्फ मनाना नहीं, समझना है।

सिर्फ दिखाना नहीं, अपनाना है।

और यही वजह है कि मुरादाबाद इस बार सिर्फ एक शहर नहीं, आंबेडकर के विचारों का जिंदा मंच बन गया है।

Advertisment

यह भी पढ़ें: Moradabad: पुलिस के हाथ चढ़े मुरादाबाद के धन्नासेठ, आईपीएल पर सट्टा लगाते गिरफ्तार

यह भी पढ़ें: Moradabad: 70 के दशक में पहुंचना हो तो चले आईये मुरादाबाद, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष हैं यहीं से

यह भी पढ़ें: व्यापारियों के समर्थन में उतरे विधायक, बोले अब नहीं चलेगा बुलडोजर

Advertisment
moradabad news moradabad news in hindi latest moradabad news in hindi moradabad news today
Advertisment
Advertisment