/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/17/0jh3TeaGo3f6fidvCW79.jpg)
जिलाधिकारी निधि गुप्ता वत्स ने हरी झंडी दिखाकर आम की खेप को रवाना किया। Photograph: (MORADABAD )
मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता।अमरोहा के स्वादिष्ट आम अब अंतरराष्ट्रीय बाजार में अपनी मिठास घोल रहे हैं। सोमवार को मैंगो पैक हाउस से चौसा प्रजाति के 1200 किलोग्राम आम की पहली खेप लंदन के लिए रवाना की गई। जिलाधिकारी निधि गुप्ता वत्स ने हरी झंडी दिखाकर आम की इस खेप को रवाना किया।
जापान भी भेजी जाएगी आम की खेप
यह खेप आम कारोबारी इशांत सैनी की संस्था मेसर्स अमिया फार्म फ्रेश द्वारा तैयार की गई है। लंदन तक यह खेप हवाई मार्ग से भेजी गई है। निर्यात से पहले भारत सरकार के प्लांट प्रोटेक्शन क्वारंटाइन विभाग की टीम ने आम की गुणवत्ता और सुरक्षा की जांच की। मंजूरी मिलने के बाद ही खेप को रवाना किया गया। कारोबारी इशांत सैनी ने बताया कि यह शुरुआत भर है। जल्द ही जापान के लिए भी आम की खेप भेजी जाएगी। उन्होंने कहा कि मैंगो पैक हाउस की सुविधा से स्थानीय किसानों और व्यापारियों को वैश्विक स्तर पर कारोबार करने का मौका मिल रहा है।
जिलाधिकारी ने मैंगो पैक हाउस का निरीक्षण करते हुए कहा कि यहां की आधुनिक व्यवस्था किसानों के लिए वरदान साबित हो रही है। उन्होंने इस पहल को जिले की आर्थिक प्रगति से जोड़ते हुए सराहना की। इस मौके पर मंडी सचिव अरविंद कुमार और अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें: मदरसे के मौलाना पर दो बच्चों से अश्लील हरकत का आरोप, धमकी देकर डराने की कोशिश
यह भी पढ़ें: दुल्हन ने प्रेमी संग मिलकर कराई दूल्हे की हत्या, मुठभेड़ में आरोपी पकड़ा गया
यह भी पढ़ें: दहेज की मांग पूरी ना होने पर विवाहिता के साथ मारपीट, देवर पर अश्लीलता करने का भी आरोप
यह भी पढ़ें:शराब के नशे में युवकों ने किया धारदार हथियार से हमला,पांच पर केस