/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/10/6WgZ81emZVa20oWjhruD.jpg)
Photograph: (MORADABAD )
मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता।हाईवे पर खुद को पुलिसकर्मी बताकर दुबई से लौटे सोना तस्करों का अपहरण करने वाले गैंग का पर्दाफाश हो गया है। पुलिस ने गिरोह के एक और सदस्य को गिरफ्तार कर लिया है। यह गैंग पेट में छिपाकर लाए गए सोने को जबरन निकालने की कोशिश कर रहा था। पहले मुठभेड़ में दो बदमाश पकड़े गए थे, जबकि अब भी तीन की तलाश जारी है।
जंगल में ले जा कर सोना निकालने की थी कोशिश
दुबई से सोना तस्करी कर लौटे लोगों को अगवा करने वाले गिरोह का एक और सदस्य पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। रामपुर के टांडा इलाके के जालपुर निवासी मुहम्मद हसन को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस मामले में पहले ही दो आरोपी मुठभेड़ के दौरान पकड़े जा चुके हैं, जबकि तीन अन्य अभी भी फरार हैं। घटना 23 मई की है, जब रामपुर के चार युवक शाने आलम, मुतल्लिब, अजहरुद्दीन और जुल्फिकार दुबई से पेट में सोना छिपाकर भारत लौटे थे। उनके साथ दो अन्य लोग भी थे जो सऊदी अरब से आ रहे थे।
पेट से 29 सोने के कैप्सूल बरामद किए गए
मुरादाबाद के मूंढापांडे क्षेत्र में दो कारों में सवार बदमाशों ने खुद को जांच अधिकारी बताकर उन्हें रोक लिया और अगवा कर लिया। बदमाश सभी को जंगल में ले गए, जहां तस्करों के पेट से सोना निकालने की कोशिश की गई। तभी एक व्यक्ति वहां से किसी तरह भाग निकला और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर दी। जवाबी कार्रवाई में मुठभेड़ हुई, जिसमें दो बदमाश रजा चौधरी उर्फ राजा निवासी काशीपुर, उत्तराखंड और तुफैल उर्फ तौफिक निवासी एकता विहार, कटघर को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने तस्करों को अस्पताल पहुंचाया जहां मेडिकल जांच के दौरान उनके पेट से 29 सोने के कैप्सूल बरामद किए गए। जांच में पता चला कि आरोपियों ने तस्करों को जंगल में ले जाकर पेट से सोना निकालने की योजना बनाई थी।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/10/V44ktOL1SakhGIvzxi0J.jpg)
एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि इस मामले में एक और आरोपी मुहम्मद हसन की गिरफ्तारी हुई है। शेष तीन फरार बदमाशों की पहचान कर ली गई है और जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस का कहना है कि यह गैंग सोना तस्करी करने वालों को निशाना बनाकर लूटपाट करता था।
यह भी पढ़ें:राशन से अधिक अनाज मांगने पर दुकान में तोड़फोड़, एसडीएम की मौजूदगी में एफआईआर दर्ज
यह भी पढ़ें:तारों और ट्रांसफार्मर में सुबह से ही होते रहे फाल्ट लोगों को करना पड़ा परेशानी का सामना
यह भी पढ़ें:बेटे की मौत पर छलका पिता का दर्द, बोले उसकी पत्नी ने अपने प्रेमी संग मिलकर की हत्या
यह भी पढ़ें:बच्चों के झगड़े ने ली युवक की जान, मारपीट में घायल आरिफ की मौत