Advertisment

Moradabad: तारों और ट्रांसफार्मर में सुबह से ही होते रहे फाल्ट लोगों को करना पड़ा परेशानी का सामना

Moradabad: ईद के अगले ही दिन बिजली विभाग की लापरवाही ने लोगों को जमकर परेशान किया। रविवार सुबह से ही शहर के कई इलाकों में तारों और ट्रांसफार्मर में फाल्ट होते रहे।

author-image
shivi sharma
वाईबीएन

Photograph: (MORADABAD )

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाताईद के अगले ही दिन बिजली विभाग की लापरवाही ने लोगों को जमकर परेशान किया। रविवार सुबह से ही शहर के कई इलाकों में तारों और ट्रांसफार्मर में फाल्ट होते रहे जिससे विद्युत आपूर्ति बार-बार बाधित होती रही। भीषण गर्मी में लोगों को घंटों तक बिना बिजली के रहना पड़ा।

ईद के अलगे दिन लोगों को बिजली कटौती का सामना पड़ा

दौलतबाग विद्युत केंद्र से जुड़े नागफनी मोहल्ले में सुबह सात बजे से दोपहर तक कई बार तारों में फाल्ट हुआ। इससे ईद के त्योहार के अगले दिन भी लोगों को बिजली कटौती का सामना करना पड़ा। सुबह आठ बजे दौलतबाग से जा रही एलटी लाइन का तार टूट गया, जिससे दसवां घाट नागफनी और नवाबपुरा इलाकों में दोपहर दो बजे तक आपूर्ति पूरी तरह बाधित रही।

सुबह से दोपहर तक फाल्ट की वजह से बिजली आती-जाती

कांशीराम नगर में बीती रात ट्रांसफार्मर ओवरलोड होने के कारण उसकी लीड फुंक गई, जिससे रविवार सुबह 10 बजे तक बिजली सप्लाई बंद रही। वहीं सिरकोई भूड़, तहसील स्कूल, टाउनहॉल और ताड़ीखाना रोड जैसे क्षेत्रों में भी सुबह से दोपहर तक फाल्ट की वजह से बिजली आती-जाती रही। लोगों ने बताया कि भीषण गर्मी में बिजली न होने से बच्चों और बुजुर्गों को सबसे ज्यादा परेशानी झेलनी पड़ी। 

वही स्थानीय निवासियों ने बिजली विभाग से मांग की है कि त्योहारी मौसम में विद्युत आपूर्ति को दुरुस्त रखने के लिए पूर्व तैयारी की जाए ताकि इस तरह की समस्याओं से राहत मिल सके।

Advertisment

यह भी पढ़ें:खुदाई के दौरान निकले शिवलिंग, गुपचुप तरीके से कर दिया स्थापित

यह भी पढ़ें:CO के सामने फफक-फफक कर रोने लगी दुष्कर्म पीड़िता 'मैडम उसने मेरी जिंदगी तबाह कर दी'

यह भी पढ़ें:  ईद को लेकर प्रशासन अलर्ट, संवेदनशील इलाकों पर तीसरी आंख की कड़ी नजर

यह भी पढ़ें:जनता से बसूले टैक्स के पैसे की बर्बादी कर रहा नगर निगम, 4 माह पहले बने शिव दर्शन स्थल को तोड़ा

Advertisment
Advertisment