/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/4DdMohqP8vYkHulUcB66.jpg)
धरना प्रदर्शन करतीं आशा वर्कर। Photograph: (moradabad )
उत्तर प्रदेश आशा वर्कर्स यूनियन की मुरादाबाद इकाई कुंदरकी सीएचसी में तैनात बीसीपीएम मीनू कश्यप के ऊपर भ्रष्टाचार वर्करों के साथ अभद्र व्यवहार और आपत्तिजनक शब्दों बोले जाने का आरोप लगाते हुआ सीएचसी से हटाए जाने को मांग की और भारी संख्या में इक्ट्ठा होकर कलेक्ट्रेट पर एक दिवसीय धरने पर बैठी।
अभद्र व्यवहार और आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग करने से भड़की आशा वर्कर्स
आपको बता दें उत्तर प्रदेश आशा वर्कर्स यूनियन के बैनर तले आशा वर्कर्स की मुरादाबाद इकाई भारी संख्या में इक्ट्ठा होकर शुक्रवार को कलेक्ट्रेट पर सीएचसी में तैनात बीसीपीएम मीनू कश्यप के खिलाफ एक दिवसीय धरने पर बैठीं। जहां उन्होंने मीनू कश्यप पर आरोप लगाया कि वह भ्रष्टाचार में पूरी तरीके से लिप्त है। हर वाउचर पर आशा वर्करों से अब पैसे वसूलती हैं तथा सभी के साथ अभद्र व्यवहार और आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग करती है। पूर्व भ्रष्टाचार चलते उन्हें सीएचसी से हटा दिया गया था मगर वह अपने रसूख का फायदा उठाकर कुंदरकी सीएचसी में तनाती प्राप्त कर ली। जिसके बाद से लगातार वह आशा वर्कर्स का शोषण करती चली आ रही हैं
आशा वर्कर्स यूनियन की सचिव बोलीं
आशा वर्कर्स यूनियन की सचिव नीतू ने बताया कि पूर्व में हम सभी की और से बीसीपीएम मीनू कश्यप के खिलाफ काफी बार अवगत कराया गया। मगर अभी तक भ्रष्टाचारों में लिप्त मीनू कश्यप को से हटाया नहीं गया है जिसके चलते हम सभी आशा वर्करों को काम करने में काफी परेशानियां आ रही हैं। आगे बताते हुए कहा कि हम सभी वर्करों की मांग है। तत्काल उनको वहां से हटाया जाए और उनके खिलाफ विभागीय जांच बिठाकर कानूनी कार्रवाई की जाए। जब तक उनको हटाया नहीं जाएगा। हम सभी आशा वर्कर इसी तरह हड़ताल पर रहेंगी। इस मौके पर निर्मला नीतू परवीन जहां, सरताज जहां, अर्चना, मितलेश, मोहिनी आदि लोग मौजूद रहीं।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)