Advertisment

Moradabad: मुरादाबाद में महिला के घर पर हमला, मांगी पांच लाख की रंगदारी

Moradabad: मुरादाबाद के कटघर थाना क्षेत्र  में एक मजदूरी करने वाली महिला के घर पर उसके पड़ोसियों ने हमला बोल दिया। महिला ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि उसे और उसके परिवार को मारने की धमकी दी गई और 5 लाख की रंगदारी मांगी गई

author-image
Anupam Singh
वाईबीएन

महिला पर हमला Photograph: (MORADABAD )

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद, वाईबीएन संवाददाता। मुरादाबाद के कटघर थाना क्षेत्र  में एक मजदूरी करने वाली महिला के घर पर उसके पड़ोसियों ने हमला बोल दिया। महिला ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि उसे और उसके परिवार को मारने की धमकी दी गई और 5 लाख की रंगदारी मांगी गई। बता दे की घटना 14 मार्च को दोपहर करीब 12:30 बजे की है। पीड़िता दुलारी पत्नी राकेश, निवासी सूरज नगर गुलाबबाड़ी, अपने घर में थीं, जब अचानक लड्डन पुत्र तेजपाल और उसके बेटे विजय, विनय, शेर सिंह, सोनू, टिंकू, नीलम और पाँच अज्ञात लोगों ने घर में जबरन घुसकर हमला कर दिया।

धमकी देते हुए कहा बलात्कार का झूठा केस लगवा देंगे

पीड़िता ने बताया कि हमलावरों ने उसके बेटे अशोक को बेरहमी से पीटा और धमकी दी कि “अगर पाँच लाख नहीं दिए तो जान से मार देंगे।” इतना ही नहीं, उन्होंने यह भी धमकी दी कि “तेरी नाबालिग बेटी पर बलात्कार का झूठा केस लगवा देंगे और तुझे जेल में सड़ा देंगे।”

घटना को लेकर  इलाके में दहशत इस घटना को लेकर इलाके में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोग इस घटना की कड़ी निंदा कर रहे हैं और प्रशासन से दोषियों के खिलाफ जल्द से जल्द सख्त कार्रवाई की मांग भी कर रहे हैं।

Advertisment

पुलिस और प्रशासन की प्रतिक्रिया

पीड़िता ने घटना की रिपोर्ट कटघर थाना में दर्ज कराई है और मामले की गंभीरता को देखते हुए न्यायालय में भी अर्जी दी है। पुलिस ने बताया कि इस मामले की जांच की जा रही है, और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होगी।

यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में बीजेपी ने देहात को साधा और बताई कार्यकर्ताओं की उपयोगिता

Advertisment

यह भी पढ़ें: धाकड़ सिटी मजिस्ट्रेट के आगे मुरादाबाद बीजेपी के नेताओं ने टेके घुटने

Advertisment

Advertisment
Advertisment