Advertisment

Moradabad: बजरंग दल की टीम ने चलाया सर्च ऑपरेशन,नहीं मिला कोई प्रेमी युगल

राष्ट्रीय बजरंग दल की अपील का मुरादाबाद के युवाओं ने सम्मान किया है। संगठन की शहर में 12 टीम व ग्रामीण क्षेत्रों में 20 टीम प्रेमीयुगलों को देखने के लिए पार्कों व अन्य स्थानों पर लगी रही,मगर कोई भी प्रेमी युगल नहीं मिला।

author-image
Anupam Singh
िि

शहर में भ्रमण करते हुए बजरंग दल के कार्यकर्ता ।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद, वाईबीएन संवाददाता।

राष्ट्रीय बजरंग दल की अपील का मुरादाबाद के युवाओं ने सम्मान किया है। संगठन की शहर में 12 टीम व ग्रामीण क्षेत्रों में 20 टीम प्रेमीयुगलों को देखने के लिए पार्कों व अन्य स्थानों पर लगी रही,मगर कोई भी प्रेमी युगल नहीं मिला।

यह भी पढ़ें:Moradabad: श्रीलंका व गल्फ कंट्री के ग्राहकों को भा रही मुरादाबाद की नक्कासी,300 करोड़ के कारोबार का अनुमान 

संगठन की अपील का युवाओं ने किया सम्मान

बजरंग दल के प्रदेश अध्यक्ष रोहन सक्सेना ने युवाओं का धन्यवाद किया। बताया कि राष्ट्रीय बजरंग दल की अपील का सभी युवाओं ने सम्मान किया है। उन्होंने बताया कि 14 फरवरी वैलेंटाइन डे के दिन एक भी प्रेमी युगल किसी भी पार्क व अन्य स्थानों पर नहीं मिला है, जिसका संगठन के कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया है।

यह भी पढ़ें: Moradabad: आखिर कब तक मरीजों की जिंदगी से खेलते रहेंगे झोलाछाप

14 फरवरी शहीद दिवस के रुप में बनाएं

Advertisment

उन्होंने सभी लोगों  से अपील करते हुए है कि वह 14 फरवरी को पुलवामा में शहीद हुए हमारे देश के सैनिकों की शहादत को याद करे और श्रद्धांजलि देकर मनाए। कहा कि युवओं को वैलेंटाइन डे अपने माता-पिता की पूजा करके व मातृ पितृ पूजन दिवस के रूप में मनाना चाहिए,जिससे हिन्दू संस्कृति को भी बढ़ावा मिलेगा। इस मौके पर जतिन इशांक, अभिषेक, दीप खुराना, सुनील वर्मा अर्पित सक्सेना व अन्य लोग उपस्थित रहे। 

यह भी पढ़ें: Moradabad: बैलेंटाइन डे मनाने के चक्कर में युवा भूल गए, 40 जवानों की कुर्बानी

Advertisment
Advertisment