/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/15/XII1U7ZfKvfXNWtM5o14.jpeg)
प्रदर्शन करते बैंक कर्मचारी।
यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के आह्वान पर शुक्रवार शाम बैंक कर्मी सिविल लाइंस स्थित इंडियन बैंक के मंडलीय कार्यालय पर इकट्ठा हुए और विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। इस दौरान बैंक कर्मचारी यूनियन के नेताओं ने आगामी 24 और 25 मार्च को बैंकों में राष्ट्रव्यापी हड़ताल का ऐलान किया।
यह भी पढ़ें: Moradabad: आखिर कब तक मरीजों की जिंदगी से खेलते रहेंगे झोलाछाप
बैंकों में खाली पदों को भरने की मांग
संरक्षक एसपी सिंह ने सरकार के बैंक कर्मियों की मांगों को लेकर गंभीर नहीं होने का आरोप लगाया। सचिव नवनीत कुमार ने बैंकों में खाली पदों पर भर्ती नहीं होने का हवाला दिया। इस मौके पर राजीव विष्ट, यश चौधरी, अभिनव यादव, आशू चौधरी, महमूद हुसैन, धर्मराज, पुष्पेंद्र चौधरी, अनिल सिंह, सोनू शर्मा, तेजपाल सिंह, तपेश कुमार, संजय, भावना सिंह, रजनी, चंद्रिका, जगवीर आदि शामिल रहे।
यह भी पढ़ें: Moradabad: श्रीलंका व गल्फ कंट्री के ग्राहकों को भा रही मुरादाबाद की नक्कासी,300 करोड़ के कारोबार का अनुमान
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)