Advertisment

संभल ही नहीं, मुरादाबाद में भी नहीं लगेगा नेजा मेला

संभल के बाद अब मुरादाबाद में भी नेजा मेला नहीं लगने दिया जाएगा। वर्षों से चली आ रही गलत परंपरा का हिंदुवादी संगठनों ने विरोध कर दिया है। लिहाजा जिला प्रशासन ने भी सख्त कदम उठाया है।  जिला प्रशासन के मुताबिक गलत परंपरा को कहीं पर भी छोड़ा जा सकता है।

author-image
Anupam Singh
िि

मुरादाबाद जिले के बिलारी थाना क्षेत्र के थांवला गांव के मोहल्ला पड़ाव में सय्यद सालार मसूद गाजी की दरगाह पर खड़े ग्रामीण।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद, वाईबीएन संवाददाता।

संभल के बाद अब मुरादाबाद में भी नेजा मेला नहीं लगने दिया जाएगा। वर्षों से चली आ रही गलत परंपरा का हिंदुवादी संगठनों ने विरोध कर दिया है। लिहाजा जिला प्रशासन ने भी सख्त कदम उठाया है।  जिला प्रशासन के मुताबिक गलत परंपरा को कहीं पर भी छोड़ा जा सकता है।

यहां बता दें कि मुरादाबाद जिले के बिलारी थाना क्षेत्र के थांवला गांव के मोहल्ला पड़ाव में सय्यद सालार मसूद गाजी की दरगाह है। इसी दरगाह पर सदियों से नेजा मेला लगता चला आ रहा है। इस वर्ष आगामी दो अप्रैल से नेजा मेला शुरू होना प्रस्तावित है। तीन दिन पहले ग्राम पंचायत थांवला की ओर से बारह लाख रुपये में नीलामी करके नेजा मेला की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।

यह भी पढ़ें:स्मार्ट सिटी के तहत हो रहे निर्माण में जमकर लूट-खसोट

Advertisment

मुरादाबाद के थांवला गांव के मोहल्ला पड़ाव में पहले से ही संभल के बाद नेजा मेला लगने की परंपरा चली आ रही है। बहरहाल संभल में लगने वाला नेजा मेला शांति व्यवस्था के मददेनजर निरस्त कर दिए जाने के बाद बुधवार को बिलारी में हिंदू संगठनों के पदाधिकारी तहसील मुख्यालय पहुंचे और एसडीएम को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में उन्होंने एसडीएम से मांग कि सोमनाथ के मंदिर पर हमला कर लूटपाट करने वाले सय्यद सालार मसूद गाजी की याद में थांवला गांव में नेजा मेला लगता है।

यह भी पढ़ें: Moradabad: नए सत्र की तैयारी तेज, बैग के दामों में 40 से 50 रुपए की हुई बढ़ोतरी

किसी भी देशद्रोही की याद में कोई मेला नहीं लगना चाहिए। ज्ञापन देने वालों में हिंदू जागरण मंच के सिद्धार्थ शेखर, नितुल सिरोही, सनातन जागरण मंच के सचिन कुमार, मुनेंद्र कुमार और राजीव शर्मा, विश्व हिंदू परिषद के विनोद सिंह, होली कमेटी के रामनिवास शर्मा, भाजपा के बिलारी मंडल अध्यक्ष विकास गुप्ता और नवैनी मंडल अध्यक्ष पारस शर्मा आदि मुख्य थे।

Advertisment
हही
डीएम अनुज सिंह

इतिहास गवाह है, सती प्रथा से लेकर तमाम तरह की गलत परंपराओं का समाज ने बहिष्कार किया है। ठीक उसी तरह से अगर मुरादाबाद जिले मोहल्ला पड़ाव में किसी देशद्रोही की याद में मेला लगने की गलत परंपरा चली आ रही है तो उसकी अनुमति कैसे दी जा सकती हैं। हालांकि अभी तक मेला लगाने की अनुमति किसी ने मांगी नहीं है।

अनुज सिंह, जिलाधिकारी, मुरादाबाद।

Advertisment

Advertisment
Advertisment