Advertisment

Moradabad: नए सत्र की तैयारी तेज, बैग के दामों में 40 से 50 रुपए की हुई बढ़ोतरी

नए सत्र को लेकर किताब विक्रेताओं और बैग विक्रेताओं ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है। इस बार स्पाइडर-मैन बार्बी व डोरेमोन के बैग बच्चों को काफी लोग खरीद रहें हैं।

author-image
Anupam Singh
रररिु

दुकानदार से खरीददारी करते ग्राहक।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

वाईबीएन, संवाददाता।

नए सत्र को लेकर किताब विक्रेताओं और बैग विक्रेताओं ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है। इस बार स्पाइडर-मैन बार्बी व डोरेमोन के बैग बच्चों को काफी लोग आ रहे हैं। मगर हर साल की अपेक्षा इस बार बैग पर करीब ₹40 से ₹50 की बढ़ोतरी हुई है जिसका सीधा घर अभिभावकों की जेब पर पड़ेगा।

बैग के दामों पर करीब 40 से 50 रुपए की बढ़ोतरी हुई है

नए सत्र को लेकर किताब व बैग विक्रेताओं ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है। इस बार कार्टून कैरेक्टर के बैग के साथ ही लंच बॉक्स और पानी की बोतल काफी लुभा रही है। ऐसे में अभिभावकों ने भी बैग बोतल व अन्य सामग्रियों की खरीदारी शुरू कर दी है। मगर बैग के दामों पर करीब 40 से 50 रुपए की बढ़ोतरीहुई है। जिसका असर अभिभावकों की जेब पर पड़ेगा। निजी स्कूल संचालक व विक्रेताओं की मिलीभगत के कारण कोर्स में बदलाव कर दिया जाता है। इतना ही नहीं हर सत्र में बच्चों को नया बैग लंच बॉक्स वह अन्य सामग्री को भी खरीदना पड़ता है। यही वजह है कि अभिभावकों की जब पर काफी असर देखने को मिलता है। 

Advertisment

यह भी पढ़ें: स्मार्ट सिटी के तहत हो रहे निर्माण में जमकर लूट-खसोट

इंडियन बुक हाउस के स्वामी सुनील अरोड़ा ने बताया की नए सत्र को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। इस बार बच्चों को बार्बी डोरेमोन व अन्य बैग काफी पसंदआ रहे हैं। फिलहाल हमारे यहां सभी कंपनी के बैग मिलते हैं जिस पर 30 परसेंट का डिस्काउंट भी रहता है। इस बार बैक के दामों में कोई भी बढ़ोतरी नहीं की गई है।

दुकान स्वामी ऋषि का कहना है कि नए सत्र को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। हर सत्र में बैग पर करीब 40 से 50 रुपए की बढ़ोतरी होती है। जो बैग 700 का मिलता है उसके दाम 750 सौ रुपए हो जाते हैं।

Advertisment

यह भी पढ़ें:MDA : साहब मेरी भी सुनो, ना स्कूल, ना अस्पताल, ना बाजार और लुट-पिट जाने का खतरा अलग

यह भी पढ़ें:सिर्फ कागजों में चलती मिली फैक्ट्रियां,कई वर्षों से जमा नहीं थी जीएसटी

Advertisment
Advertisment