Advertisment

Moradabad: भाकियू अराजनैतिक संगठन का एसडीएम कार्यालय पर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन

Moradabad: भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) ने शनिवार को उप जिलाधिकारी कार्यालय, बिलारी पर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू किया। किसानों ने बिलारी गन्ना मिल के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करते हुए आरोप लगाया

author-image
shivi sharma
वाईबीएन

Photograph: (MORADABAD )

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता।  भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) ने शनिवार को उप जिलाधिकारी कार्यालय, बिलारी पर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू किया। किसानों ने बिलारी गन्ना मिल के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करते हुए आरोप लगाया कि काफी समय से मिल प्रबंधन गन्ने का बकाया भुगतान नहीं कर रहा है, जिससे उन्हें भारी आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है।

शीघ्र समाधान नहीं हुआ तो धरना अनिश्चितकाल तक जारी रहेगा

धरने का नेतृत्व तहसील अध्यक्ष विक्की चौधरी और युवा जिला अध्यक्ष अंकुर चौधरी ने किया। उन्होंने कहा कि किसानों को न केवल भुगतान में देरी, बल्कि बिजली कटौती और अन्य कृषि संबंधी समस्याओं का भी सामना करना पड़ रहा है। बावजूद इसके न तो संबंधित विभागीय अधिकारी और न ही गन्ना मिल प्रबंधन उनकी समस्याएं सुन रहे हैं।

किसान नेताओं ने चेतावनी दी कि यदि समस्याओं का शीघ्र समाधान नहीं हुआ तो धरना अनिश्चितकाल तक जारी रहेगा। धरने में बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे और एकजुट होकर प्रशासन से जल्द कार्रवाई की मांग की।

यह भी पढ़ें: बदनीयत से महिला को दबोचा, शिकायत करने पर कर दी पिटाई, 6 लोगों के खिलाफ एफआईआर

Advertisment

यह भी पढ़ें: गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल, पूजा के उत्पाद बनाकर शहर का नाम रोशन कर रहे सलमान

यह भी पढ़ें: पुलिस और आबकारी टीम की कार्रवाई, 117 लीटर शराब बरामद

latest moradabad news in hindi
Advertisment
Advertisment