/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/05/fhgf-2025-11-05-17-10-26.png)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l मोदी सरकार ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किश्त जारी करने से पहले डेटा की गहन जांच कराई, जिसमें मुरादाबाद जिले से 4500 दंपती ऐसे मिले जो पति-पत्नी दोनों इस योजना का लाभ ले रहे थे। नियम के मुताबिक, इस योजना का लाभ पति-पत्नी में से केवल एक को ही मिल सकता है। जांच में बेनकाब होते ही केंद्र सरकार ने इन दंपती की निधि तत्काल रोक दी। हालांकि, राहत की बात यह है कि वसूली नहीं की जाएगी। अब पति-पत्नी में से केवल एक व्यक्ति को ही आगे से किसान सम्मान निधि की राशि मिलेगी। दूसरे को दी गई राशि पहले वाले खाते में एडजस्ट कर दी जाएगी।
जिनके नाम से डुप्लीकेट रिकार्ड मिला है, उन्हें अपने परिवार की जमीन का विवरण और बैंक खाता अपडेट करवाना होगा
जिन दंपती की निधि रोकी गई है, उन्हें कृषि कार्यालय या जनसेवा केंद्र पर जाकर ई-केवाईसी और भूमि सत्यापन दोबारा कराना होगा। जिनके नाम से डुप्लीकेट रिकार्ड मिला है, उन्हें अपने परिवार की जमीन का विवरण और बैंक खाता अपडेट करवाना होगा। जिस दंपती में किसी एक का नाम पहले से पोर्टल पर वैध है, उसी को आगे से निधि दी जाएगी। दूसरे का खाता ‘इनएक्टिव’ कर दिया जाएगा।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की विशेषताएं
केंद्र सरकार छोटे और सीमांत किसानों को सालाना 6,000 रुपये की सहायता राशि देती है। यह राशि तीन किश्तों में (2,000-2,000 रुपये) के रूप में सीधे बैंक खाते में भेजी जाती है। योजना का उद्देश्य किसानों को आर्थिक सुरक्षा प्रदान करना है।
अब जिन दंपती की निधि रोकी गई है, उन्हें अपने दस्तावेज़ अपडेट करने और आवश्यक कार्रवाई करने के लिए कृषि कार्यालय या जनसेवा केंद्र पर जाना होगा। योजना की पारदर्शिता और ईमानदारी बनाए रखने के लिए सरकार की ओर से यह कदम उठाया गया है l
यह भी पढ़ें: शादी का झांसा देकर यौन शोषण, युवक पर केस दर्ज
यह भी पढ़ें: यूट्यूबर महक परी और ऑटो चालक के बीच मारपीट, वीडियो वायरल
यह भी पढ़ें: अक्षय नवमी पर धार्मिक आयोजन में जुटेंगे श्रद्धालु, 4 नवंबर को होगा पुण्य भोज
यह भी पढ़ें: 12वीं की छात्रा से छेड़खानी, आरोपियों ने सोशल मीडिया पर वायरल किए फोटो
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us