/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/04/kkkkkkk22222-2025-11-04-14-46-06.jpg)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l मुरादाबाद के मझोला थानाक्षेत्र में रहने वाली 12वीं की एक छात्रा के साथ छेड़खानी का मामला सामने आया है। आरोप है कि चार युवकों ने छात्रा के साथ छेड़खानी की और उसके फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए।
पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है
पीड़िता ने मझोला थाने में दर्ज कराई गई शिकायत में बताया कि डिडौरा निवासी आरोपी सद्दाम, आलम, अजहर और अमरजीत उसे लंबे समय से परेशान कर रहे थे। जब उसने विरोध किया, तो आरोपियों ने उसके फोटो खींच लिए और उन्हें सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है। सीओ सिविल लाइंस कुलदीप गुप्ता ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर केस दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
पुलिस अब आरोपियों की पहचान करने और उन्हें गिरफ्तार करने के लिए जांच कर रही है। पीड़िता को सुरक्षा प्रदान की गई है और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की बात कही जा रही है।
यह भी पढ़ें: मूंढापांडे में “पोषण भी, पढ़ाई भी” प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ
यह भी पढ़ें: बिलारी में कियोस्क निर्माण पर घमासान; ठेला यूनियन ने उप जिलाधिकारी विनय कुमार सिंह को ज्ञापन सौंपा
यह भी पढ़ें: आजम खां ने सरकार पर साधा निशाना, कहा - क्यों दी मुझे सुरक्षा?
यह भी पढ़ें: कंटेनर में भीषण आग: शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी आग, लाखों का सामान जलकर राख
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us