/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/29/6WlWOonVesgyPVqULWvD.jpg)
थाना मुंडापांडे Photograph: (MORADABAD )
मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता। थाना मुंडापांडे क्षेत्र के ग्राम सिरसखेड़ा के माजरा लाडपुर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। भाजपा नेता की स्कॉर्पियो SUV से कुचलकर 3 वर्षीय मासूम दिवेश यादव की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद गांव में कोहराम मच गया और आक्रोशित ग्रामीणों ने गाड़ी में जमकर तोड़फोड़ की।
स्कॉर्पियो पर भाजपा ज़िला अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग मोर्चा लिखा
/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/29/gBLTkN0PsEtXWeZyherS.jpeg)
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, स्कॉर्पियो पर भाजपा ज़िला अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग मोर्चा लिखा हुआ है और घटना के वक्त गाड़ी में मौजूद भाजपा नेता हादसे के बाद मौके से फरार हो गया। बताया जा रहा है कि यह स्कॉर्पियो गांव में आई एक बारात का हिस्सा थी और बारात के लौटते समय यह दुखद हादसा हुआ। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया, जिसने घटनास्थल की बारीकी से जांच की।
क्रेन की मदद से स्कॉर्पियो को थाने पहुंचाया गया
/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/29/ED2OI8D4Pu7dAQlPONrI.jpeg)
पुलिस को स्कॉर्पियो के अंदर से शराब की भरी और खाली बोतलें मिली हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि गाड़ी सवार लोग शराब के नशे में थे और गांव में हूटर बजाकर दबंगई दिखा रहे थे। क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त स्कॉर्पियो को थाने पहुंचाया गया है।
बच्चे के परिजन बीरेंद्र सिंह ने कहा, “मेरा बच्चा घर के सामने खेल रहा था, तभी तेज रफ्तार स्कॉर्पियो आई और उसे कुचल दिया। हमें इंसाफ चाहिए।” वही महेश कुमार यादव ने कहा, “नशे में चूर लोग गाड़ी चलाकर मासूमों की जान ले रहे हैं और नेताओं को कोई रोकने वाला नहीं है।” फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और फरार आरोपी की तलाश की जा रही है।
यह भी पढ़ें:गृहक्लेश के चलते महिला फांसी के फंदे पर झूली, हुई मौत
यह भी पढ़ें:दिल्ली रोड पर जमकर गरजा बाबा का बुलडोजर, नेताओं के ढाबे भी हुए ध्वस्त
यह भी पढ़ें:यंग भारत की खबर पर लगी मुहर,सोना तस्करों के खिलाफ चलाई थी मुहिम
यह भी पढ़ें:हादसों का हब बना ठाकुरद्वारा, सख्ती के बाद भी नहीं रुक रहे सड़क हादसे