Advertisment

नियामतपुर इकरोटिया टोल प्लाजा पर भाकियू नेताओं और टोल कर्मियों में पुलिस के सामने मारपीट

मूंढापांडे लखनऊ हाईवे पर नियामतपुर इकरोटिया के पास टोल प्लाजा पर शनिवार को भाकियू अराजनैतिक कार्यकर्ताओं और टोल कर्मियों की पुलिस के सामने ही हाथापाई व मारपीट हुई है।

author-image
Anupam Singh
िहीीह

टोल प्लाजा कर्मियों और भाकियू नेताओं के मध्य बीच-बचाव करती पुलिस।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद, वाईबीएन संवाददाता।

मूंढापांडे लखनऊ हाईवे पर नियामतपुर इकरोटिया के पास टोल प्लाजा पर शनिवार को भाकियू अराजनैतिक कार्यकर्ताओं और टोल कर्मियों की पुलिस के सामने ही हाथापाई और मारपीट हुई है। टोल कर्मियों पर आरोप है, मनबढ़ हैं और किसानों व किसान नेताओं को परेशान करते हैं।

यह भी पढ़ें:Moradabad: मंडल में बड़ा रेल हादसा टला, काठगोदाम एक्सप्रेस के दो हिस्सों में बंटने का वीडियो आया सामने

 इससे आक्रोशित भाकियू अराजनैतिक बरेली के जिला अध्यक्ष समेत कार्यकर्ता टोल पर ही धरने पर बैठ गये और हंगामा किया। टोल के मार्ग पर धरने पर बैठे भाकियू नेताओं ने सीओ हाईवे अंकित कुमार के समझाने पर एक घंटे बाद किसान टोल से हटे। बरेली के भाकियू अराजनैतिक के जिला अध्यक्ष तेजपाल गंगवार शनिवार शाम दिल्ली से बरेली जा रहे थे।

यह भी पढ़ें: नवीन मंडी मुरादाबाद की करोड़ों की जमीन पर अवैध कब्जा, अफसरशाही खामोश

Advertisment

उनका आरोप है कि टोल कर्मियों ने उनकी कार रोक ली, इसी मुद्दे पर हंगामा हो गया,सूचना मिलने पर ब्लाक अध्यक्ष शंकर सिंह सहित कार्यकर्ता नियामतपुर इकरोटिया टोल पर पहुंच गए और नारेबाजी करते हुए टोल पर बैठ गए और नारेबाजी कर दी। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई इस दौरान सीओ हाईवे अंकित कुमार झा ने किसानों को समझाने पर टोल से हट गए। किसानों ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि यूनियन के किसी पदाधिकारी के साथ बदसलूकी की, तो बेमियादी धरना दिया जाएगा, इसमें दानिश चौधरी, सोनू, रवि आदि उपस्थित  रहे।

Advertisment
Advertisment