/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/01/nUw3jxaI9qBd96gUANrj.jpg)
टोल प्लाजा कर्मियों और भाकियू नेताओं के मध्य बीच-बचाव करती पुलिस।
मूंढापांडे लखनऊ हाईवे पर नियामतपुर इकरोटिया के पास टोल प्लाजा पर शनिवार को भाकियू अराजनैतिक कार्यकर्ताओं और टोल कर्मियों की पुलिस के सामने ही हाथापाई और मारपीट हुई है। टोल कर्मियों पर आरोप है, मनबढ़ हैं और किसानों व किसान नेताओं को परेशान करते हैं।
इससे आक्रोशित भाकियू अराजनैतिक बरेली के जिला अध्यक्ष समेत कार्यकर्ता टोल पर ही धरने पर बैठ गये और हंगामा किया। टोल के मार्ग पर धरने पर बैठे भाकियू नेताओं ने सीओ हाईवे अंकित कुमार के समझाने पर एक घंटे बाद किसान टोल से हटे। बरेली के भाकियू अराजनैतिक के जिला अध्यक्ष तेजपाल गंगवार शनिवार शाम दिल्ली से बरेली जा रहे थे।
यह भी पढ़ें: नवीन मंडी मुरादाबाद की करोड़ों की जमीन पर अवैध कब्जा, अफसरशाही खामोश
उनका आरोप है कि टोल कर्मियों ने उनकी कार रोक ली, इसी मुद्दे पर हंगामा हो गया,सूचना मिलने पर ब्लाक अध्यक्ष शंकर सिंह सहित कार्यकर्ता नियामतपुर इकरोटिया टोल पर पहुंच गए और नारेबाजी करते हुए टोल पर बैठ गए और नारेबाजी कर दी। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई इस दौरान सीओ हाईवे अंकित कुमार झा ने किसानों को समझाने पर टोल से हट गए। किसानों ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि यूनियन के किसी पदाधिकारी के साथ बदसलूकी की, तो बेमियादी धरना दिया जाएगा, इसमें दानिश चौधरी, सोनू, रवि आदि उपस्थित रहे।