/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/18/thana -6cfe09b9.jpg)
ठाकुरद्वारा Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता। मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा इलाके में दो निजी बसों के बीच आगे निकलने की कोशिश में एक बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसा इतना भीषण था कि बस तीन बार पलटी, जिससे एक यात्री की मौके पर मौत हो गई और काफी लोग घायल हो गए। हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई और स्थानीय लोग मदद के लिए दौड़ पड़े।
हादसे के बाद बस में फंसे लोगो को बहार निकला गया
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/18/fg-9f9ce24a.jpeg)
वह मजूद लोगो ने बिताया की दोनों बसें तेज गति से चल रही थीं और एक-दूसरे से आगे निकलने की होड़ में थीं। इसी दौरान एक बस का संतुलन बिगड़ गया और वह सड़क किनारे पलटती चली गई। बस के पलटते ही यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। आसपास के लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे और बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई। थाना ठाकुरद्वारा प्रभारी ने बताया कि दोनों बसें प्राइवेट थीं और यात्रियों से भरी हुई थीं। घायल यात्रियों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया, जहां उनका उपचार जारी है। गंभीर रूप से घायलों को उच्च चिकित्सा केंद्र रेफर किया गया है।
पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है। हादसे के बाद से स्थानीय लोगों में नाराजगी है और उन्होंने बस चालकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
यह भी पढ़ें:मदरसे के मौलाना पर दो बच्चों से अश्लील हरकत का आरोप, धमकी देकर डराने की कोशिश
यह भी पढ़ें:दुल्हन ने प्रेमी संग मिलकर कराई दूल्हे की हत्या, मुठभेड़ में आरोपी पकड़ा गया
यह भी पढ़ें:दहेज की मांग पूरी ना होने पर विवाहिता के साथ मारपीट, देवर पर अश्लीलता करने का भी आरोप
यह भी पढ़ें:शराब के नशे में युवकों ने किया धारदार हथियार से हमला,पांच पर केस