Advertisment

Moradabad: 25 लाख की पीतल की सीट को कारोबारियों ने अपना बताने से किया इंकार

ताज्जुब इस बात का है, जब राज्यकर की सचल दल प्रवर्तन टीम करीब 25 लाख के पीतल की सीट को पकड़ा तो वहां पर खड़े कारोबारियों में से किसी ने उसे अपना नहीं बताया।

author-image
Anupam Singh
ह

रेलवे माल गोदाम से पकड़ी गई 25 लाख के पीतल की शीट।

मुरादाबाद, वाईबीएन संवाददाता।

बगैर बिल और चोरी-छिपे दूसरे राज्यों से माल लाने की बात कोई नहीं है। ताज्जुब इस बात का है, जब राज्यकर की सचल दल प्रवर्तन टीम करीब 25 लाख के पीतल की सीट को पकड़ा तो वहां पर खड़े कारोबारियों में से किसी ने उसे अपना नहीं बताया। जबकि पकड़ी पीतल की यह सीट उन्हीं कारोबारियों में किसी एक की है। 

यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में बैंक कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन

बहरहाल राज्यकर विभाग के कर्मचारियों ने उसे जब्त कर दफ्तर में जमा करवा दिया है। दरअसल शुक्रवार को मुरादाबाद रेलवे स्टेशन से टीम ने 25 लाख रुपये का बिना कागज वाला माल पकड़ा गया। इसमें पीतल की शीट भरी हुईं थी। इन्हें मालगोदाम से बुक किया गया था। कार्रवाई से पीतल सर्किल लाने वालों में खलबली मची है।

यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में आज हवा की रफ्तार रहेगी धीमी

रेलवे मालगोदाम में बुक होने वाले सामान की पूरी जानकारी रखी जा रही है। कर्मचारियों ने माल गोदाम से पूछताछ की तो पता चला कि व्यापारी द्वारा संपर्क किया गया था। बहरहालमाल के साथ टीम को कोई पत्र नहीं मिला था। वहां मौजूद एक व्यक्ति से पूछा गया तो उसने पत्र नहीं होने की बात बताई। टीम ने माल को कब्जे में ले लिया। माल लेकर टीम राज्यकर कार्यालय पहुंच गई। 

रेलवे स्टेशन के एंट्री गेटों पर बढ़ाई चौकसी

इसके साथ ही विभागीय अधिकारियों ने रेलवे स्टेशन के सभी एंट्री गेटों पर चौकसी बढ़ा दी है। बता दें कि करापवंचन की रोकथाम के लिए विशेष अनुसंधान शाखा संभाग ए-बी के संयुक्त आयुक्त ने रेलवे अधिकारियों से मुलाकात की थी। जिससे रेलवे के माध्यम से आने वाले माल को चेक किया जा सके। राज्य कर मुरादाबाद जोन अपर आयुक्त ग्रेड-1 आरएस द्विवेदी ने बताया कि करापवंचकों पर नजर रखी जा रही है। फर्जी बिल समेत अन्य मामलों में रुपया जमा कराया जा रहा है। सचल दल टीम ने रेलवे स्टेशन से माल पकड़ा है। इसका कोई बिल नहीं दिखाया जा सका है। डाटा खंगाला जा रहा है। कार्यवाही पहले की तरह निरंतर जारी रहेगी।

Advertisment
Advertisment