/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/17/9YyM6jNaSZYTtbMu43uW.jpg)
Photograph: (Moradabad: )
मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता।मंडल कार्यालय, मुरादाबाद के मनन सभागार में रेलवे कर्मचारियों के कक्षा 09 एवं उससे ऊपर की कक्षाओं के बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए कैरियर काउंसलिंग का आयोजन किया गया।
मंडल रेल प्रबंधक श्री राज कुमार सिंह,वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी श्री अजय सोयल तथा कार्यक्रम में उपस्थित बच्चों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।कार्यक्रम का संचालन मुख्य हित निरीक्षक श्री बिरेंद्र सिंह एवं श्री संजय माथुर ने किया। सेमिनार में मुख्य वक्ता के रूप में दिल्ली से आए कैरियर विशेषज्ञ श्री विपिन सिंह एवं रितु जी ने विधार्थियों को विभिन्न क्षेत्रों जैसे सिविल सेवा, डिफेंस, इंजिनियरिंग, मेडिकल, चार्टर्ड अकाउंट्स,डिजिटल मार्केटिंग, स्किल डेवलपमेंट और सरकारी नौकरियों आदि के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए बच्चों के प्रश्नों का उत्तर देते हुए उनकी शंकाओं को दूर करते हुए उनका मार्गदर्शन किया। इससे पहले मंडल के चंदौसी, शाहजहांपुर, नजीबाबाद, और हरिद्वार में भी कार्मिक विभाग द्वारा इस सेमिनार का आयोजन किया गया है।
बच्चों को आगे बढ़ने की दी प्रेरणा
इस पहल का मुख्य उद्देश्य बच्चों को समय रहते सही दिशा देते हुए आत्मनिर्भर बनने के लिए मार्गदर्शन करना है।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मंडल रेल प्रबंधक श्री राज कुमार सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि रेलवे केवल अपने कर्मचारियों की ही नहीं, बल्कि उनके परिवार और बच्चों के उज्ज्वल भविष्य को लेकर भी सदैव प्रयासरत है। बच्चे अपने लक्ष्य तय करें और पूरी मेहनत और लगन के साथ उसे हासिल करने की दिशा में आगे बढ़े।
इस अवसर पर हित अनुभाग द्वारा प्रतिवर्ष रेलवे कर्मचारियों के हायर टेक्निकल एजुकेशन कर रहे बच्चों को प्रदान की जाने वाली प्रोत्साहन राशि के लिए आज सेमिनार में उपस्थित 10 बच्चों को मंडल रेल प्रबंधक द्वारा चैक प्रदान कर सम्मानित किया गया तथा अन्य 200 बच्चों को कार्यालय में चेक प्रदान किया जाएगा।
यह भी पढ़ें:मदरसे के मौलाना पर दो बच्चों से अश्लील हरकत का आरोप, धमकी देकर डराने की कोशिश
यह भी पढ़ें:दुल्हन ने प्रेमी संग मिलकर कराई दूल्हे की हत्या, मुठभेड़ में आरोपी पकड़ा गया
यह भी पढ़ें:दहेज की मांग पूरी ना होने पर विवाहिता के साथ मारपीट, देवर पर अश्लीलता करने का भी आरोप
यह भी पढ़ें:शराब के नशे में युवकों ने किया धारदार हथियार से हमला,पांच पर केस