Advertisment

Moradabad: अभिलेखों की अव्यवस्था पर सीडीओ सख्त, कर्मचारियों को फटकार

Moradabad: मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) मृणाली अविनाश जोशी ने सोमवार को विकास खंड कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कार्यालय की कार्यप्रणाली और साफ-सफाई की व्यवस्था का जायजा लिया।

author-image
shivi sharma
वाईबीएन

Photograph: (MORADABAD )

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता।मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) मृणाली अविनाश जोशी ने सोमवार को विकास खंड कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कार्यालय की कार्यप्रणाली और साफ-सफाई की व्यवस्था का जायजा लिया। अलमारियों में रखे अभिलेखों की अव्यवस्था देख उन्होंने नाराजगी जताई और संबंधित कर्मचारियों को फटकार लगाई।

महत्वपूर्ण दस्तावेजों की भी जांच की।

सीडीओ ने निर्देश दिए कि सभी अभिलेख व्यवस्थित ढंग से रखे जाएं ताकि किसी भी समय जांच के दौरान आसानी से उपलब्ध कराए जा सकें। उन्होंने कार्यालय में उपस्थिति पंजिका, लेखा अभिलेख, विकास योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट समेत अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेजों की भी जांच की।

निरीक्षण के अंत में उन्होंने कर्मचारियों को समयबद्ध कार्य निष्पादन, योजनाओं की पारदर्शिता और जनसुविधाओं को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए। सीडीओ ने स्पष्ट कहा कि लापरवाही या शिथिलता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: राशन से अधिक अनाज मांगने पर दुकान में तोड़फोड़, एसडीएम की मौजूदगी में एफआईआर दर्ज

Advertisment

यह भी पढ़ें: तारों और ट्रांसफार्मर में सुबह से ही होते रहे फाल्ट लोगों को करना पड़ा परेशानी का सामना

यह भी पढ़ें: बेटे की मौत पर छलका पिता का दर्द, बोले उसकी पत्नी ने अपने प्रेमी संग मिलकर की हत्या

यह भी पढ़ें: बच्चों के झगड़े ने ली युवक की जान, मारपीट में घायल आरिफ की मौत

Advertisment
Advertisment
Advertisment