/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/03/77OHnRJXrdiRPNbCkudD.jpg)
घटना के बाद जुटी लोगों की भीड़
मुरादाबाद में बेपरवाह पुलिसिया तंत्र के चलते चोर उचक्कों के हौसेले बुलंद हैं, जिसका नतीजा है कि अब चैन स्नैचर दिन में भी चैन स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देने से नहीं घबराते हैं। लिहाजा चैन स्नैचरों के भय के चलते महिलाओं का घर से निकलना मुश्किल हो गया है। सिविल लाइंस थाना अंतर्गत चैन स्नैनचरों के हौसले बुलंद हैं।
सिविल लाइंस के मोर की मिलक में स्नेचरों ने झपट्टा मार एक महिला के गले से सोने की चेन उड़ा ली। जब तक पीड़ित महिला कुछ समझ पाती। बाईक सवार चैन स्नैचर मौके से फरार हो गए। मोर की मिलक में एक महिला रास्ते से गुजर रही थी,तभी बाइक पर सवार अज्ञात सख्स ने महिला के गले पर झपट्टा मारकर उसकी सोने की चैन तोड़ ली। अचानक गले पर उसके किसी के हाथ लगने से उसे कुछ समझ नहीं आया। लेकिन जब उसकी
नजर गले में पहन रखी सोने की चैन पर पड़ी तब अहसास हुआ कि हमलावर उसकी चैन ले उड़ा। पहले से मौजूद अन्य साथी के साथ फरार हो गया। पीड़िता ने शोर मचाते हुए पीछा भी किया। चीख सुनकर आस-पास के राहगीर और दुकानदार इक्टठा हो गए। लेकिन तब तक देर हो चुकी थी।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/03/yRtt7bQ3cqhMNE2Awzws.jpg)
यह भी पढ़ें:नवीन मंडी पहुंची सिटी मजिस्ट्रेट, मचा हड़कंप, यंग भारत की खबर का असर
शहर में बढ़ती चोर उचक्कों की घटनाएं
ऐसा ही एक ताजा घटना मझोला थाना क्षेत्र के मानसरोवर कॅालोनी की रोड पर रिटायर्ड रेलवे कर्मी ईश्वर स्वरुप के साथ हुई थी। जब वह किसी काम से जा रहे थे। तभी एक युवक ने उन्हें मामा कहते हुए पीछे से आवाज लगाई और कहा मम्मी जी दीदी की शादी आ रही है आपने जो अंगुठी पहनी है, वैसी ही बनवानी। जैसी ही अंगूठी उतारी। वहां पहले से मौजूद बाईक पर सवार होकर अपने साधी के साथ अंगुठी ले उड़ा।
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद के पंडित नंगला क्षेत्र में धड़ल्ले से जलाया जा रहा है ई-कचरा
यह भी पढ़ें: Moradabad: ठाकुरद्वारा में बाइक सवार ने की एम्बुलेंस चालक की पिटाई