/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/03/77OHnRJXrdiRPNbCkudD.jpg)
घटना के बाद जुटी लोगों की भीड़
शहर में बढ़ती चोर उचक्कों की घटनाएं
ऐसा ही एक ताजा घटना मझोला थाना क्षेत्र के मानसरोवर कॅालोनी की रोड पर रिटायर्ड रेलवे कर्मी ईश्वर स्वरुप के साथ हुई थी। जब वह किसी काम से जा रहे थे। तभी एक युवक ने उन्हें मामा कहते हुए पीछे से आवाज लगाई और कहा मम्मी जी दीदी की शादी आ रही है आपने जो अंगुठी पहनी है, वैसी ही बनवानी। जैसी ही अंगूठी उतारी। वहां पहले से मौजूद बाईक पर सवार होकर अपने साधी के साथ अंगुठी ले उड़ा।
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद के पंडित नंगला क्षेत्र में धड़ल्ले से जलाया जा रहा है ई-कचरा
यह भी पढ़ें: Moradabad: ठाकुरद्वारा में बाइक सवार ने की एम्बुलेंस चालक की पिटाई
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/03/yRtt7bQ3cqhMNE2Awzws.jpg)
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)