/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/03/thana-civil-line-2025-09-03-07-44-53.png)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता मुरादाबाद में दिनदहाड़े बदमाशों ने पुलिस के इकबाल को चुनौती दी है। या यूं कहिए कि, पुलिस की ओर से महिला सुरक्षा को लेकर किए जा रहे दावों को हवा हवाई साबित कर दिया है।
आरोपियों ने मारपीट और उठवा लेने की धमकी भी दी।
मुरादाबाद के थाना सिविल लाइन इलाके में उत्तराखंड नम्बर की कार में सवार दो युवकों ने महिला और उसकी मुंहबोली बहन के साथ छेड़छाड़ की। आरोपियों ने महिला का हाथ कार के दरवाजे में दबा दिया और अश्लील इशारे करते हुए जबरन कार में बैठाने की कोशिश की। जब महिलाओं ने इसका विरोध किया, तो आरोपियों ने मारपीट और उठवा लेने की धमकी भी दी।
पीड़िता ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि वह अपनी मुंहबोली बहन के साथ कचहरी से वापस आ रही थी,तभी कमिश्नरी के पीछे वाली साइड में इस वारदात को अंजाम दिया गया। आरोपियों ने न केवल महिला के साथ बदसलूकी की, बल्कि उनकी नाक की नथ भी गिर गई और उन्हें चोटें आईं।
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में बिल को लेकर हुए झगड़े में बीजेपी नेता को पीटा; लाइसेंसी पिस्टल भी छीनी
यह भी पढ़ें:पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, मुरादाबाद द्वारा जनसुनवाई में आए फरियादियों की सुनी गई समस्याएं
यह भी पढ़ें:शादी का झांसा देकर युवती के साथ दुष्कर्म किया; सात माह की गर्भवती होने पर साथ रखने से मना किया l
यह भी पढ़ें:विवाहिता के साथ देवर ने की छेड़छाड़, विरोध किया तो पति ने दिया तीन तलाक