/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/03/image-2025-09-03-07-26-03.jpeg)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद में मौसम लगातार बदला-बदला बना हुआ है। बुधवार सुबह से बादल छाए रहे और हल्की बूंदाबांदी भी हुई। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है। गुरुवार को दोपहर बाद गरज-चमक के साथ तेज बारिश होने की संभावना है।
अगले हफ्ते तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी
मौसम विभाग का कहना है कि फिलहाल न्यूनतम तापमान लगभग 24 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 31 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किया गया है। वहीं, नमी अधिक रहने के कारण उमस से लोग परेशान हैं। शुक्रवार और शनिवार को भी बादल छाए रहेंगे और बीच-बीच में हल्की बारिश का दौर चलता रहेगा।
विशेषज्ञों के अनुसार, अगले हफ्ते तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी और अधिकतम पारा 36 डिग्री तक पहुँच सकता है। फिलहाल लोगों को सलाह दी गई है कि भारी बारिश की स्थिति में अनावश्यक यात्रा से बचें और बच्चों-बुजुर्गों को सुरक्षित स्थान पर रखें।
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में बिल को लेकर हुए झगड़े में बीजेपी नेता को पीटा; लाइसेंसी पिस्टल भी छीनी
यह भी पढ़ें:पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, मुरादाबाद द्वारा जनसुनवाई में आए फरियादियों की सुनी गई समस्याएं
यह भी पढ़ें:शादी का झांसा देकर युवती के साथ दुष्कर्म किया; सात माह की गर्भवती होने पर साथ रखने से मना किया l
यह भी पढ़ें:विवाहिता के साथ देवर ने की छेड़छाड़, विरोध किया तो पति ने दिया तीन तला